आधुनिक विकास की दौड़ में पहली पंक्ति में खड़ा होगा भोपाल : आलोक शर्मा

भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू किया जनसंपर्क, स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
 KHABAR NATION
भाजपा भोपाल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आलोक शर्मा ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करने के बाद शुक्रवार से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया। इसकी शुरुआत उन्होंने उत्तर विधानसभा के नारियल खेड़ा क्षेत्र के वार्ड 12 में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। शाम 5 बजे आलोक शर्मा शहीद भगत सिंह चौक पहुंचे थे, जहां बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प वर्षा कर और आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया। आलोक शर्मा ने जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्ड क्रमांक 12 नारियल खेड़ा चौराहा, एलआईजी पुलिया होते हुए वार्ड 13 के गौतम नगर, मोती क्वार्टर, हरिजन बस्ती, राम मंदिर क्षेत्र में लोगों से मुलाकात करते हुए वार्ड 15 के हनुमान चौक, कपड़ा मार्केट, गणेश चौक, संस्कृत पाठशाला क्षेत्र के बाद वार्ड 11 एवं 14 की विभिन्न कालोनियों में होते हुए रेजीमेंट क्षेत्र और शाहजहानाबाद क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या पर में लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर उमड़ आए।
इस दौरान लोगों ने जगह जगह आलोक शर्मा का पुष्प वर्षाकर, फूल माला पहनकर, तिलक लगाकर एवं के जगह महिलाओं ने आरती उतार कर उनका स्वागत किया गया। खास बात है कि जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति अपने घरों से निकलकर अभियान में साथ चल रही थी। उन्होंने अबकी बार 400 पार और मोदी जी को राम-राम जैसे नारे भी लगाए। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए आलोक शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि भोपाल में 7 मई को मतदान है। भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाना है। साथ ही सांसद के रूप मुझे आपके वोट का आशीर्वाद मिलेगा । मैं सांसद बनूंगा तो आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी हर समस्या को अपनी समस्या समझकर हल करने का प्रयास करूंगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित करूंगा। आधुनिक विकास की दौड़ में भोपाल पहली पंक्ति में खड़ा होगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment