सभी पोस्टमैट्रिक छात्रावास का निरीक्षण किया जाय

जनजातीय कार्य मंत्री राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य ने दिये निर्देश

भोपाल। जनजातीय कार्य राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य ने सभी पोस्टमैट्रिक छात्रावासों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। आर्य ने यह निर्देश जनजातीय कार्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने कहा हैं कि गुरूकुल, ज्ञानोदय, एकलव्य का एक माह के अंदर निरीक्षण कर रिपोर्ट बेवसाईट पर अपलोड की जाये। निरीक्षण के दौरान वहाँ की तमाम व्यवस्थाओं को देखें।

राज्य मंत्री आर्य ने निर्देश दिये कि जिन छात्रावास आश्रम अधीक्षकों की पदस्थापना शासकीय आदेश के तहत नहीं हुई हो, उन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया जाये। उन्होंने कहा कि बस्ती विकास के काम में पेयजल और सामुदायिक भवन को प्राथमिकता दी जाये। उद्देश्य हैं कि बस्ती विकास हो और अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल क्षेत्र को समुचित व्यवस्थाएँ उपलब्ध कराना हैं।

आर्य ने कहा कि छात्रावासों में समुचित व्यवस्था हो इसके लिये अन्य राज्यों के छात्रावासों का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया जाये। उन्होंने महाराष्ट्र और गुजरात राज्य के छात्रावासों का अवलोकन करने टीम भेजने को कहा।

बैठक में बताया गया कि सीएम हेल्पलाइन में 21 हजार 802 प्रकरणों का निराकरण किया गया हैं। मंत्री आर्य ने निर्देश दिये कि लम्बित प्रकरणों की संख्या तीन अंकों की वजह दो अंकों में हो। उन्होंने आवास सहायता के प्रकरणों में स्व-प्रमाणीकरण की व्यवस्था बनाने को भी कहा।

आर्य ने पीआईयू द्वारा चल रहे कामों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में लगे कैमरों का केन्द्रीयकरण किया जाये।

बैठक में प्रमुख सचिव एस.एन मिश्रा, आयुक्त श्रीमती दीपाली रस्तोगी और सचिव राजेश मिश्रा उपस्थित थे। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment