डॉ. सहस्त्रबुद्धे दो दिवसीय भोपाल लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत भोपाल लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल


 

खबर नेशन / Khabar Nation  


भोपाल, ।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश भर में 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी तारतम्य में 2 जून को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे भोपाल लोकसभा क्षेत्र के भोपाल और सीहोर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
डॉ. सहस्त्रबुद्धे 2 जून को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रातः 12.30 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1.15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में विकास तीर्थ कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1.45 बजे वरिष्ठ समाजसेवियों, गणमान्य जनों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उनके निवास पहुंचकर भेंट करेंगे। डॉ. सहस्त्रबुद्धे शाम 4.45 बजे सीहोर पहुंचकर भगवान श्री गणेश जी के दर्शन करेंगे। शाम 5 बजे सीहोर के ग्रीन मैरिज गार्डन में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 6.30 बजे वरिष्ठ समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों से उनके निवास पहुंचकर भेंट करेंगे। रात्रि 8.15 बजे सीहोर में सीहोर विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे।
डॉ. सहस्त्रबुद्धे 3 जून को दोपहर 12 बजे बैरसिया विधानसभा में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.30 बजे बैरसिया के वरिष्ठ समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उनके निवास पहुंचकर मुलाकात करेंगे। डॉ. सहस्त्रबुद्धे शाम 4 बजे भोपाल के गोविन्दपुरा विधानसभा में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन एवं शाम 6.30 बजे प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। डॉ. सहस्त्रबुद्धे सम्मेलन के पश्चात समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment