मन्दिर में फांसी पर लटकी दलित बेटी की मौत के आरोपियों पर हो कार्यवाही !

 

अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से ली जानकारी ।
खबर नेशन / Khabar Nation /अमर नोरिया
नरसिंहपुर - जिले के गाडरवारा तहसील के अंतर्गत चीचली थाने में एक महिला से हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस की लापरवाही के चलते पीड़ित महिला को अपनी जान देनी पड़ी थी ठीक उसी तरह की लापरवाही तहसील गोटेगांव के अंतर्गत ठेमी थानांतर्गत ग्राम खमरिया की एक नाबालिग दलित बेटी की 21 मई की रात से गुमशुदगी और दूसरे दिन 22 मई को घर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम गड़रियाखेड़ा के नर्मदा मन्दिर की दहलान में भर दोपहर उसकी फांसी के फंदे से झूलती हुई लाश मिलने पर इस मामले में नाबालिग के परिवारजन उसी दिन से इस मामले में उसके साथ हुई अनहोनी और हत्या किये जाने की आशंका जाहिर कर उचित जांच कर दोषियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग कर रहे हैं उनका कहना है कि उनकी बेटी को गांव का ही एक लड़का काफी दिनों से स्कूल से आते जाते समय परेशान करता था इस बात की जानकारी पुलिस को इस सम्बंध में पीड़ित परिवार द्वारा दिये जाने पर उनकी बात आज भी नहीं सुनी जा रही है, पीड़ित परिवार इस घटना को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री सहित मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंप चुके हैं । मामले में 4 माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी उक्त घटना में पुलिस अभी तक इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर पाई है ।  घटना के सम्बंध में जानकारी लेने व घटनास्थल पर जाकर पूरी स्थिति देखने हेतु आज अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के जिलाध्यक्ष ब्रजेश घारू,जिला महामंत्री नरेंद्र नरवरिया पहुंचे और पीड़ित परिवार से उन्होंने इस सम्बंध में पूरी जानकारी ली और उन्हें सांत्वना दी । अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के पदाधिकारियों ने जल्द ही इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारियों से मिलकर इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग और जल्द कार्यवाही न किये जाने की स्थिति में आगे की रणनीति पर विचार करने की बात कही ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment