संवाद, समन्वय और सामंजस्य से काम करते हुए बूथ को करें मजबूतः अजय जामवाल

राजनीति Mar 03, 2023

खबर नेशन / Khabar Nation  
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने उमरिया जिले की बैठक को किया संबोधित
उमरिया: भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र और राज्य सरकारें अनेक योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव के लाभान्वित कर रही हैं। हमें इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर और संवाद, समन्वय तथा सामंजस्य से काम करते हुए अपने बूथ को मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए। श्री जामवाल ने यह बात गुरुवार को उमरिया में जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही।
अजय जामवाल ने कहा कि हमारी सरकारें समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करती हैं और गरीब कल्याण की योजनाएं इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर लागू की जा रही हैं। हमें सभी योजनाओं के हितग्राहियों तक जाकर उनसे चर्चा कर पार्टी की रीति नीति से अवगत कराना चाहिए और अपने साथ जोड़ना चाहिए। पार्टी के हर कार्यकर्ता पर अपने बूथ को मजबूत करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आपका बूथ और शक्ति केन्द्र मजबूत होंगे तभी पार्टी की जीत सुनिचित होगी। हम घर घर संपर्क करें और योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद करें। उन्होंने कहा कि हमारा विचार अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और लोग इससे जुड़ें, इसके लिए सांगठनिक गतिविधियों एवं जनहितैषी योजनाओं का प्रसार करें तथा डिजिटल कम्युनिकेशन प्रणाली को और भी मजबूत करें। उन्होंने बूथ विस्तारक अभियान-2 और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए दिशा निर्देश भी दिए।
पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल गुरूवार को उमरिया प्रवास पर थे। श्री जामवाल ने प्रवास के दौरान पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा व प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं संयोजकों के साथ बैठक कर संगठनात्मक विषयों एवं आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में चर्चा की। इस दौरान प्रदेश महामंत्री व शहडोल संभाग प्रभारी शरदेंदु तिवारी, प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह एवं जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री व शहडोल संभाग प्रभारी शरतेंदु तिवारी, प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत, सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह एवं जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे उपस्थित रहे।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment