राकेश सिंह ने सांसद हेल्पलाइन से 9 हजार से अधिक जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाई राशन सामग्री

राजनीति Apr 14, 2020

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने जनता से केंद्र और राज्य सरकार के निदेर्शों का पालन करने की अपील की
जबलपुर।
वैश्विक संकट कोरोनॉ संक्रमण के कारण लागू किये गए लॉकडाउन के वजह से ऐसे लोग जिनके पास गरीबी रेखा का कार्ड नही है किंतु जरूरतमंद है उनके भरण पोषण के लिए सांसद हेल्पलाइन में दर्ज नामो के आधार पर जबलपुर सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने सांसद हेल्प लाइन से पार्टी कार्यकतार्ओं के माध्यम से जबलपुर जिले की 4 शहरीय विधानसभाओं में 11 अप्रैल से प्रारंभ अभियान के दौरान 9 हजार 664 जरूरतमंदों परिवारो तक राशन सामग्री पहुंचाई।
राकेश सिंह कहा कि कोरोना के वैश्विक संकट से देश ही नही पूरी दुनिया जूझ रही है, ऐसे विकट समय में समाज के सक्षम लोगो को गरीब परिवारों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने साहसिक निर्णय लिया और पूरे देश मे लॉकडाउन लागू किया और यही कारण की इतनी बड़ी आबादी की तुलना में हम अभी तक बचे है। दुनिया के बड़े बड़े देश चाहे अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, इटली में लॉकडाउन नही किया इसीलिए आज वहां की स्थिति बिगड़ गई। लॉक डाउन की वजह से हमारे देश मे जो लोग रोज कमाते खाते थे उन्हें परिवार चलाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। देश के प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने इसके लिए सबसे क्षमा भी मांगी और यह भी कहा कि सबसे ऊपर जान है, अगर जान है तो आने वाले कल में आज के नुकसान की क्षतिपूर्ति हो सकती है।
सिंह ने कहा कि इस संकट के इस समय में सरकार और अनेको सामजिक संगठन भी लोगो की मदद कर रहे है साथ ही सांसद हेल्प लाइन के माध्यम से ध्यान में आया कि ऐसे लोग जिनके पास गरीबी रेखा के कार्ड नही है किंतु वह गरीब और जरूरतमंद है उन्हें राशन की आवश्यकता है और ऐसे 9664 नामों की सूची के आधार पर राशन की आवश्यकता है और ऐसे लोगो के घरों में जनसहयोग से हम इन लोगो को राशन किट पहुँचाने में सफल हुए है। सिंह ने बताया कि राशन किट में पांच किलो आटा, दो किलो चावल, एक किलो दाल, एक किलो नमक और आधा किलो गुड़ दिया गया है। जिसे भाजपा की मंडल इकाई से वार्डो में उन जरूरतमंदों के घरों में पहुँचाया गया।
सिंह ने आग्रह किया कि हम सब एकता का परिचय दे केंद्र और राज्य सरकार के निदेर्शों का पालन करे अपने घरों में रहते हुए इस संक्रमण से बचने का प्रयास करे और हमे उम्मीद है सबके प्रयासो से कोरोना हारेगा और जबलपुर जीतेगा, मप्र जीतेगा और देश जीतेगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment