आप कमल का बटन दबाएंगे, तो विकास को गति मिलती रहेगीः जयंत मलैया

राजनीति Sep 22, 2023

महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बांदकपुर में हुई विशाल रथसभा

प्रदेश सरकार के मंत्री हरदीपसिंह डंग, राहुल सिंह ने भी किया रथसभा को संबोधित

खबर नेशन/ Khabar Nation

दमोह। जन अशीर्वाद यात्राओं को आप सभी का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। इस आशीर्वाद के लिए हम आपको  धन्यवाद देते हैं। आने वाले चुनाव में आपको कमल के बटन का ध्यान रखना, जिसे आप दबाएंगे तो आपका अशीर्वाद हमें मिल जाएगा और विकास को गति मिलती रहेगी। यह बात पूर्व वित्त मंत्री और घोषणा पत्र समिति के संयोजक श्री जयंत मलैया ने जिले के बांदकपुर में महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद के अंतर्गत आयोजित रथसभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को प्रदेश सरकार के मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग और वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के चेयरमैन श्री राहुल सिंह ने भी सभा को संबोधित किया।

भाजपा के शासन में बनी एक से बढ़कर एक योजनाएं

वरिष्ठ नेता श्री जयंत मलैया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की बात की जाए तो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सरकारें इसकी उदाहरण हैं। डबल इंजन वाली सरकार के दौरान देश और मध्यप्रदेश उन्नति के रास्ते निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। श्री मलैया ने कहा कि भाजपा के शासन में हमारे गरीब भाईयों और बहनों के जीवन स्तर को उठाने के लिए एक से बढ़ कर एक योजनाएं बनाईं गई है। चाहे वो हमारी बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना हो, या फिर बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना हो। किसान सम्मान निधि योजना में प्रधानमंत्री जी 6 हज़ार रूपया सीधे किसानों के खाते में भेज रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी की सरकार भी उसमें 6 हज़ार रुपये जोड़ कर किसान भाइयों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। अब तो हमारी बहनों को आवास योजना का भी लाभ मिलने वाला है।

भाजपा सरकार गरीबों के सुखदुख में उनके साथ खड़ी हैः हरदीपसिंह डंग

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पूरा देश प्रेम करता है। प्रधानमंत्री जी जहां भी जाते हैं, वहां उन्हें लोग आत्मीयता के साथ झुककर उनका स्वागत-सत्कार करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद देश को जितना सम्मान दिलाया है, उतना सम्मान कभी कांग्रेस के राज में नहीं मिला। श्री डंग ने कहा कि एक समय था जब मध्यप्रदेश में एंबुलेंस जैसी सुविधा सिर्फ अमीरों को मिल पाती थी। लेकिन अब प्रदेश में निःशुल्क एंबुलेंस सेवा का लाभ प्रदेश के हर गरीब को मिल रहा है। उनकी मुसीबत में, उनके सुखदुख में भाजपा की सरकार उनके साथ खड़ी है। श्री डंग ने कहा कि किसी भी बड़े काम से पहले बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने की परंपरा है, इसलिए हम आपका आशीर्वाद लेने आए हैं। आप चुनाव में कमल का बटन दबाकर भाजपा को आशीर्वाद दें। ?

देश-प्रदेश में जीत का परचम फहराएगी भाजपाः राहुल सिंह

सभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एवं कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री राहुल सिंह ने कहा कि दमोह में आपका प्यार और स्नेह जन आशीर्वाद यात्राओं को भरपूर मिल रहा है। जनता के इस समर्थन से साबित हो गया है कि दमोह विधानसभा की चारों सीटें तो हम जीत ही रहे हैं, साथ ही मध्यप्रदेश और पूरे देश में भी भाजपा अपनी जीत का परचम फहराएगी।

बांदकपुर में हुआ भव्य स्वागत

बांदकपुर पहुंचने के पूर्व जन आशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं, बांदकपुर में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विद्यासागर पांडे, जिला संयोजक श्री रामेश्वर चौधरी, श्री हेमंत छाबड़ा, श्री रमन खत्री, श्री संजय सेन, मंडल प्रभारी श्री राघवेंद्र परिहार जी, मंडल अध्यक्ष श्री बृजेश लोधी, श्री अनिल मिश्रा, मंडल मंत्री श्री गोपाल पटेल, श्री सतीश तिवारी, श्री रिंकू गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष श्री महिंद्र जैन, श्री पवन तिवारी, श्री कृष्णा राज, श्री देवकी नंदन, श्री रामलाल उपाध्याय, श्री राजू ठाकुर, श्री मुन्ना भाई, श्रीमति रीता दुबे, तुलसा प्रजापति श्री रघुवीर रजक सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment