शुरू होगी कांग्रेस की नरेला परिवर्तन यात्रा

राजनीति Jul 25, 2023

भोपाल,   जुलाई 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

नरेला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेर फेर, दादागीरी, गुण्‍डागर्दी, अड़ी बाजी, जमीनों पर अवैध अतिक्रमण, जुआं सट्टा और अवैध शराब की कालाबाजारी के खिलाफ कल से नरेला परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही हैं। मध्‍यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष डॉ. महेन्‍द्र सिंह चौहान के नेतृत्‍व मे शुरू हो रही इस यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में मध्‍यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्‍द सिंह जी पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी जी जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री श्री जहीर अहमद एवं प्रदेश महामंत्री श्री आसिफ जकी जी उपस्थित रहेंगे।
उक्‍त आशय की जानकारी एक पत्रकार वार्ता में देते हूए डॉ. चौहान ने बताया कि राजधानी की नरेला विधानसभा में डर और भय का वातावरण है। उन्‍होने कहा जितने अनैतिक काम हो सकते हैं, सब भाजपा विधायक श्री विश्‍वास सारंग के संरक्षण में हो रहे हैं। पुलिस, प्रशासन जिसमें नगर निगम भी शामिल हैं का जितना दुरूपयोग नरेला विधानसभा में होता है कहीं नही होता। डॉ. चौहान ने कहा कि मंत्री विश्‍वास सारंग पर अनेको गंभीर अरोप हैं। लेकिन भाजपा शीर्ष नेतृत्‍व में उन पर अंकुश लगाने का साहस नहीं है। डॉ. चौहान ने आरोपो की भरमार करते हुए कहा कि मध्‍यप्रदेश नर्सिंग घोटाले की वजह से हजारो छात्र- छात्राऐ 2 वर्षो से अधिक समय से परिक्षा नहीं दे पायें उन्‍होने आरोप लगाया कि इनके संरक्षण में सैकड़ो नर्सिंग कॉलेज खुल गये, कई में यह स्‍वयं पार्टनर हैं। लगभग 1000 करोड़ का नर्सिंग घोटाला है। डॉ. चौहान ने कहा ग्‍वालियर हाईकोर्ट के हस्‍ताक्षेप से इसकी CBI जांच हो रही है। जिसकी गति अपेक्षाकृत तेज नहीं हैं। उन्‍होने भोपाल के एक मात्र मंत्री सांरग से पूछा की पटवारी घोटाले में आपको पता है कि भोपाल के कितने बेरोजगारो के मंसूबो पर पानी फिर गया हैं।
प्रदेश उपाध्‍यक्ष डॉ. चौहान ने कहा कि कोरोना के भयावह दौर को हम भूले नहीं हैं। अब समय इसका भी हिसाब मांगेगा कि हमीदिया अस्‍पताल सहित प्रदेश के सभी अस्‍पतालों में रेम्‍डीसिवर इन्‍जेक्‍शन की जिस तरह काला बाजारी हुई। उन्‍होने कहा कि हिन्‍दी में MBBS कोर्स के नाम पर करोड़ो की बंदरवाट के मुखिया कोन हैं? हिन्‍दी की प्रस्‍तावित इन किताबों के कितने सेट बिके हैं। प्रदेश के अस्‍पतालों में दैनिक दिनचर्या के उपयोग की सामग्री की सप्‍लाई का काम श्री सांरग के चहेते ही करते हैं।
डॉ. चौहान ने कहा कि नरेला विधानसभा में भी सारंग ने महापौर के सारे अधिकारों का अतिक्रमण कर लिया हैं। पिछड़े वर्ग से आने वाली बहन मालती राय सिर्फ कागजो में ही महापौर है।
नरेला के सभी विकास के कार्यो को नियमो को ताक पर रख कर अपनो को बांट रखे हैं। जिसमें 40 से 50 प्रतिशत तक का कमीशन तय है।
नरेला की हालत चिंता जनक हैं। डॉ. चौहान ने पी.डी.एस. सिस्‍टम का राशन चोर दरबाजे से मंत्री जी की गेंग खुले बाजार में बेचते हैं, इसकी जाँच होनी चाहिए। नरेला विधानसभा के चप्‍पे चप्‍पे पर जुआं सट्टा और अवैध शराब भू-माफिया सहित अनेक अनैतिक कार्यो से पूरी विधानसभा लबालब हो गई हैं। उन्‍होने कहा कि पूरी विधानसभा में सहयोग के नाम पर जबरिया चंदा बसूली होती हैं। व्‍यापारी एवं समान्‍य वर्ग आतंकित हैं। उन्‍होने वहीं कमलनाथ सरकार द्वारा 15 महीने में किए गए जनकल्याणकारी कार्यों और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रू. प्रतिमाह, 500 रू मैं गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन बहाली, किसान कर्जमाफी और 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट पर बिल हाफ जैसी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
डॉ. चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 25 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक 6 दिवसीय नरेला बचाओ परिवर्तन यात्रा नरेला विधानसभा क्षेत्र के अन्ना नगर से प्रारंभ होगी, यात्रा का समापन करोंद चौराहा पर सभा के रूप में होगा। परिवर्तन यात्रा में विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेसजन साथ चलेंगे। इन सभी मुद्दो को लेकर नरेला परिवर्तन यात्रा जनता के बीच जाएगी, और भाजपा के मंसूवो एवं मंत्री के कारनामो से वाकिव काराएगी।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment