भाजपा के लिए भारत माता का मतलब स्वार्थ के लिए राजनैतिक वोट कबाड़ना है

राजनीति Jul 21, 2023

भाजपा सरकार में सभी वर्गों के साथ छल किया जा रहा हैः रामू टेकाम

कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा अपने पड़ाव के तीसरे

दिन शहडोल के जयसिंहगनर विधानसभा पहुंची

भोपाल,   जुलाई 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

आदिवासी स्वाभिमान यात्रा जैसीनगर विधानसभा क्षेत्र में कोनी तिराहा में आम सभा से आज शुरुआत हुई। बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहडोल नगर में बाइक रैली निकाली गई और अंबेडकर चौक में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अंतरा में कंकाली मंदिर के पास जनसमूह को कांग्रेस नेताओं द्वारा संबोधित किया गया। कांग्रेसजनों ने अपनी बाहों में काली पट्टी बांधकर मणिपुर घटना का विरोध जताया। विभिन्न पंचायत और नगर में सभा कर यात्रा आगे बढ़ रही है।  
मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि भाजपा के लिए भारत माता का मतलब है राजनीति, वोट कमाना। जबकि भारत माता का सही अर्थ है देश का जल, जंगल, जमीन, भारत माता इस देश की जनता है, नदियां, पहाड़, प्रकृति है और हम आदिवासी इन्हीं भारत माता को पूजते हैं। आदिवासी स्वाभिमान यात्रा सिर्फ यात्रा नहीं, देश के मूल निवासी आदिवासियों के स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए संदेश है। किंतु आज मध्य प्रदेश में आदिवासियों का शोषण हो रहा है, उन पर अत्याचार हो रहे हैं, उनको मारा जा रहा है। बीजेपी की जहां भी सरकार है वहां आदिवासियों के साथ दबंगों द्वारा अत्याचार करना, आम बात हो गई है इसीलिए यह यात्रा आदिवासी समाज को जागृत करने के लिए की जा रही है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस आदिवासी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने कहा कि देश की संस्कृति को बचाने आदिवासी दलितों के सम्मान की रक्षा के लिए उन्हें जगाने और बीजेपी की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ यह यात्रा चल रही है। आज देश के बेरोजगारों के साथ छल किया जा रहा है। पटवारी भर्ती में घोटाला किया गया, दलित-आदिवासियों को अपमानित किया जा रहा है। राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार ने देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। हमें जाति वर्ग, हिंदू-मुस्लिम में बांटा जा रहा है। जबकि हम सब भाईचारा से रहना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी हमें बांटना चाहती है हम इनके गलत इरादों को कामयाब नहीं होने देंगे।
मध्यप्रदेश महिला आदिवासी कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती चंदा सरवटे जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य आदिवासी भाई बहनों को जगाना है। पूरे देश में भाजपा की शासन व्यवस्था चरमराई हुई है मणिपुर की घटना सीधी की घटना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि आदिवासियों के साथ अन्याय बीजेपी के शासनकाल में हो रहा है।
  आदिवासी स्वाभिमान यात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नीरज द्विवेदी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती संध्या सिंह, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम, राजेश सोंधिया, प्रेम धारी सिंह, उमा धुर्वे, युसूफ खान सुफियान खान, अनूप सिंह, साकिर फारुकी, जयकरण सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, फूल सिंह, शिव शंकर शुक्ला, शीतल टेकाम, पीयूष शुक्ला और खिरोधर सोंधिया सहित भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता और आदिवासी वर्ग के लोग उपस्थित रहे।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment