ये मुल्क मोहब्बत और प्यार के साथ ज़िंदा रहेगा

राजनीति Jul 22, 2018

खबर नेशन / Khabar Nation

इंदौर।हमारी तरक़्क़ी और कामयाबी की राह में नफरत रुकावट बनती है।याद रखिये यह मुल्क मोहब्बत से चलेगा नफरत से नहीं। हर एक दिल में मोहब्बत पैदा करने की जरूरत है।उक्त प्रेरक विचार महिला कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने खजराना स्थित रॉयल गार्डन पर आयोजित पैग़ाम-ए-मोहब्बत कार्यक्रम में व्यक्त किये।कार्यक्रम में  शेख अलीम,अरविंद बागड़ी,शशि यादव,देवेंद्रसिंह यादव,सैय्यद वाहिद अली,सच सलूजा,बख्शान अयाज़ गुड्डू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।आयोजक पूर्व पार्षद अयाज़ गुड्डू और इक़बाल बा खान ने अतिथियों का स्वागत किया।शेख अलीम ने विचार व्यक्त करते हुए कहा आज देश में बांटने का काम किया जा रहा,जिससे बड़े खतरे हैं। मुल्क को बचा लो,मुल्क रहेगा तो राजनीति चलेगी,मुल्क नहीं बचेगा तो हम राजनीति के लायक भी नहीं बचेंगे।अरविंद बागड़ी ने कहा संवाद का सिलसिला जारी रहना चाहिये।उन्होंने कहा मिलजुलकर रहने में ही सबका भला है।कार्यक्रम में युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और खजराना के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।संचालन इक़बाल अहमद ने किया।आभार पूर्व पार्षद अयाज़ गुड्डू ने माना।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment