जनता के कल्याण और प्रदेश के चहुंमुंखी विकास के संकल्प को पूरा करने वाला बजट- चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग

राजनीति Mar 02, 2023

खबर नेशन / Khabar Nation  

कमलनाथ का खुद के लिए हवाई जहाज खरीदने और आईफा अवार्ड कराने वाला बजट  था जबकि शिवराज जी का जनहितैषी योजनाओं वाला बजट है

भोपाल : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रदेश के बजट -2023 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट सर्व स्पर्शी और सर्व व्यापी बजट है। उन्होंने कहा कि यह बजट शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शहरी-ग्रामीण विकास वाला है| युवाओं के भविष्य को नई ऊंचाई प्रदान करने वाला तथा  महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में अनुपम उदाहरण है।

कमलनाथ का खुद के लिए हवाई जहाज खरीदने और आईफा अवार्ड कराने वाला बजट  था जबकि शिवराज जी का जनहितैषी योजनाओं वाला बजट है

मंत्री श्री सारंग ने कमलनाथ सरकार और भाजपा सरकार के बजट की तुलना करते हुए कहा कि कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार के बजट में अपने लिये हवाई जहाज खरीदने का प्रावधान किया था। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने अपने बजट में आईफा अवार्ड आयोजित करवाने का प्रावधान किया था जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का प्रावधान किया है। श्री सारंग ने कहा कि कमलनाथ ने अपने बजट में भ्रष्टाचार के पूरे प्रावधान किये थे जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना जैसी अनेक जनहितैषी योजनाओं का प्रावधान किया है|

श्री सारंग ने कहा कि कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में महिलाओं को 15 रूपये भी नहीं दिये और आज जब शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के माध्यम से 1 हजार रूपये महीने देने जा रहे हैं तो कमलनाथ 1500 रूपये देने का चुनावी शिगूफा छोड़ रहे हैं जो किसान कर्ज माफ़ी की तरह निकलेगा|

एमबीबीएस की सीटों में वृद्धि से प्रदेश में होगा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए प्रदेश में  एमबीबीएस की सीटें 2 हजार 55 से बढ़ाकर 3 हजार 605 और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए 649 सीटें बढ़कर 915 होंगी। इससे एमबीबीएस की सीटों में वृद्धि से प्रदेश में चिकित्सकों की संख्या में भी वृद्धि होगी। वहीं नर्सिंग कॉलेज योजना से मेडिकल कॉलेज में 810 बीएससी नर्सिंग, 300 पोस्ट बेसिक नर्सिंग की एक्स्ट्रा सीट्स होंगी।

श्री सारंग ने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय तथा संबद्ध चिकित्सालय हेतु ₹1556 करोड़, रतलाम/दतिया/शिवपुरी एवं सतना चिकित्सा महाविद्यालय हेतु ₹418 करोड़, नवीन चिकित्सा महाविद्यालयों का निर्माण (राज्य सहायित) हेतु ₹201 करोड़, नवीन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना हेतु ₹200 करोड़, चिकित्सा महाविद्यालय में पी.जी. पाठ्यक्रम का सुदृढ़ीकरण हेतु ₹145 करोड़, एम.बी.बी.एस. सीट्स में वृद्धि हेतु ₹115 करोड़, छिंदवाडा इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हेतु ₹100 करोड़ का प्रावधान के साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिये कुल ₹2735 करोड़ का प्रवधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुनर्वास विभाग अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं गैस राहत के लिये ₹137 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रदेशवासियों को सर्व स्पर्शी और सर्व व्यापी बजट देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का अभिनंदन है।

 

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment