सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं, भाजपा को घर-घर पहुंचाएंः हितानंद

राजनीति Apr 04, 2023


संगठन महामंत्री ने आगर और उज्जैन ग्रामीण जिले की बैठक को किया संबोधित
खबर नेशन / Khabar Nation  


आगर/उज्जैन ग्रामीण। जनसंघ के जमाने में कार्यकर्ताओं ने साईकिलों पर प्रचार-प्रसार कर व सेव, परमल खाकर संगठन का विस्तार किया था। उन्हीं के दम पर हम चुनाव में त हासिल करते थे। आज उन्हीं पुराने ओर बुजुर्ग कार्यकर्ताओं के अनुभवों का लाभ लेकर जिन बूथों पर हमें पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा उन बूथों को मजबूत बनाने में जूटना है। हमारा काम ‘हर घर भाजपा-घर घर भाजपा’ का है। आज के समय में सोशल मीडिया बड़ी ताकत है इस पर सक्रिय रहकर प्रदेश में चल रही गरीब कल्याण की अनेकों योजनाओं को घर-घर पहुंचाकर उन्हें लाभ दिलाना और पार्टी के जनाधार को बढ़ाना है। यह बात पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री  हितानंद  ने आगर जिले के मधुवन गार्डन में आगर व सुसनेर विधानसभा की बैठक और उज्जैन ग्रामीण जिले के पदाधिकारी एवं घट्टिया विधानसभा की कामका बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने उज्जैन ग्रामीण में युवा मोर्चा की बैठक को भी सम्बोधित किया।
अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे सरकार की योजनाएं
 हितानंद  ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में देश और प्रदेश में चल रही गरीब कल्याण की अनेकों योजनाओं के माध्यम से सरकार ने सभी समाजों को भरपूर सुविधाएं दी है। अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजनांए पहुंचे इसके लिए बूथ स्तर पर पहुंचकर उसका लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। केन्द्र एवं प्रदेश की सरकारों ने महिला सशक्तिकरण और युवा सहित सभी वर्गो के लिए उल्लेखनीय कार्य किये है। मातृशक्ति के लिये लाड़ली बहना जैसी कई जनहितैषी योजनाएं क्रियान्वित की है। जिनका लाभ प्रदेश की हमारी माता-बहनों को मिल रहा है। हमें सभी वर्गो के साथ व्यापक और सत्त संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराकर उन्हें पार्टी में जोड़ने का कार्य करना है।
पार्टी का स्थापना दिवस हर बूथ पर मनाया जायेगा
 हितानंद  ने कहा कि 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है और प्रत्येक बूथ पर इसे भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस दिन प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी , राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा  का मार्गदर्शन मिलेगा। कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि पार्टी के लिए दीवार लेखन करेंगे। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती और 14 अप्रैल को बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती के कार्यक्रम हर बूथ स्तर पर आयोजित करें। उन्होंने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में रहे उपस्थित
आगर जिले की बैठक में जिला प्रभारी  गोपाल आचार्य, जिला अध्यक्ष  चिंतामण राठौर, विधायक  राणा विक्रम िंसह, विधानसभा प्रभारी  श्याम सिंह परिहार,  गोविंद सिंह बरखेडी सहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे। उज्जैन ग्रामीण के घट्टिया विधानसभा की बैठक में जिला अध्यक्ष  बहादुरसिंह बोरमुण्डला,  नाहरसिंह पंवार,  सुमेरसिंह कालूहेड़ा,  महेन्द्र भटनागर,  तू धाकड़,  धर्मेश जायसवाल सहित पूर्व विधायकगण, जिला पदाधिकारी सहित जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment