प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट के लक्ष्य को हासिल करेंः जामवाल

राजनीति Apr 01, 2023


क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने मंदसौर और नीमच जिलों की बैठक में पदाधिकारियों का किया मार्गदर्शन
खबर नेशन / Khabar Nation  

मंदसौर/नीमच। जनता की सेवा और देश, प्रदेश के विकास के लिए हमें आने वाले 25 वर्षों तक सरकार में रहना है। इसके लिए हमें अपनी प्राथमिक इकाई बूथ को मजबूत करना सबसे ज्यादा जरूरी है। हमारा बूथ जितना अधिक मजबूत होगा, हमारी विजय भी उतनी बड़ी होगी। आगामी दिनों में सम्पन्न होने वाले चुनावों की दृष्टि से प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का पार्टी ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसे प्राप्त करने के लिए बूथ पर छोटे छोटे कार्यक्रम बनाकर उसे पूर्ण करने में जुटें। यह बात पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री  अजय जामवाल ने मंदसौर और नीमच जिले के प्रवास के दौरान जिला बैठकों को संबोधित करते हुए कहीं।
 जामवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है। हमारी पार्टी ने 72 वर्षों की यात्रा पूर्ण की है और इन वर्षों में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या और बलिदान से हम विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बने है। देश में आज सबसे अधिक जनप्रतिनिधि हमारे दल के है। पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक हमारे कार्यकर्ता जनसेवा में जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी वर्ग अछूता नहीं है। कार्यकर्ताओं को सभी वर्गो के बीच पहुंचकर पार्टी की विचारधारा और केंद्र और राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ दिलाना ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
उन्हांने कहा कि हमें अपने अपने प्रभार वाले शक्ति केंद्र तथा बूथ पर सूक्ष्म मॉनिटरिंग कर बूथ स्तरीय समिति को सक्रिय करना है। पार्टी की अपेक्षा अनुरूप 22 करणीय कार्यों के आधार पर कार्यकर्ताओं की तैनाती कर उनका डिजिटल एवं फिजिकल वेरिफिकेशन कर बूथ रजिस्टर को अपडेट करें।
बैठक को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और उज्जैन संभाग प्रभारी  आलोक शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत आने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का परचम पुनः लहरायेगा। बैठक में मंदसौर जिलाध्यक्ष  नानालाल अटोलिया और नीमच जिले के जिला अध्यक्ष  पवन पाटीदार ने जिले में सम्पन्न और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
मंदसौर बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं सांसद  सुधीर गुप्ता, प्रदेश शासन के मंत्री  जगदीश देवडा,  हरदीपसिंह डंग, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  बंशीलाल गुर्जर, विधायकगण  यशपालसिंह सिसौदिया,  देवीलाल धाकड़, पूर्व विधायक  कैलाश चावला,  राधेश्याम पाटीदार,  चन्दरसिंह सिसौदिया, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक  मदनलाल राठौर, वरिष्ठ नेता  मानसिंह माछौपुरिया,  कारूलाल सोनी,  निहालचन्द्र मालवीय,  मनोहरलाल जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, श्रीमती सुषमा आर्य,  अनिल कियावत,  मुकेश काला,  राजेन्द्रसिंह गौतम सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नीमच बैठक में राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं सांसद  सुधीर गुप्ता, प्रदेश शासन के मंत्री  ओमप्रकाश सखलेचा, जिलाध्यक्ष  पवन पाटीदार, विधायक  दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष  सज्जन सिंह चौहान सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment