हम मतदाता है, मतदान करेंगे

मेहंदी लगाकर मतदाताओं को बताया गया मतदान का महत्व
शहडोल : बुधवार, सितम्बर 20, 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
जिले में मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आयोजित की जा रही हैं। इसी तारतम्य में आज जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम जमुई में कैंपस ब्रांड एंबेसडर खुशनुमा बानो, लक्ष्मी बंसल द्वारा महिला मतदाताओं को मेहंदी लगाकर मतदान के प्रति जागरुक किया। इस दौरान महिला मतदाताओं को जागरुक करते हुए बताया गया कि 18 वर्ष या उससे ऊपर की आयु रखता है उसे मत देने का अधिकार प्राप्त हो जाता है और मतदान करना जरूरी है,मतदान अवश्य करें। साथ ही वोटर आईडी, ईवीएम की जानकारी भी दी गई। महिला मतदाताओं ने कहा की हमारा नाम मतदाता सूची में है हम मतदाता है, हम अवश्य मतदान करेंगे।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999