वार्ड क्रमांक 38 में विश्वास सारंग ने जनसंपर्क के दौरान खेला क्रिकेट

जनसंपर्क के दौरान विश्वास सारंग ने जम कर लगाए चौके और छक्के, क्रिकेट खेलने ग्राउंड पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंट वाली टी-शर्ट पहन कर विश्वास सारंग ने मैदान में क्रिकेट खेला, खूब लगाए चौके-छक्के
विश्वास सारंग ने वार्ड क्रमांक 38 और 75 में किया जनसंपर्क, महिलाओं ने आरती उतार कर तिलक लगाया
Khabar Nation
भोपाल
नरेला से भाजपा के उम्मीदवार विश्वास सारंग अपने अलग ही अंदाज के लिए लोगों में काफी ज्यादा लोकप्रिय है. मध्यप्रदेश में इस समय माहौल पूरी तरह चुनावी है. उम्मीदवार जोरो शोरो से अपने-अपने प्रचार में लगे हुए है. भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार विश्वास सारंग चुनाव की घोषणा के बाद से लगातार जनता के बीच जा कर जीत आशीर्वाद ले रहें हैं. ऐसे में मंगालवर को जनसंपर्क जैसे व्यस्त शेड्यूल के बीच समय निकाल कर सारंग मैदान में क्रिकेट खेल रहे युवाओं के बीच पहुँच गए और बैटिंग करते हुए जम कर चौके-छक्के लगाए.
पीएम की टीशर्ट पहन खेला क्रिकेट
दरअसल आज विश्वास सारंग का नरेला विधानसभा के वार्ड क्रमांक 38 में जनसंपर्क था. इस दौरान अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच विश्वास सारंग ने क्रिकेट में हाथ आजमाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंट वाली टीशर्ट पहन कर सारंग भी मैदान में क्रिकेट खेल रहे युवाओं के बीच पहुंच गए और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए खूब चौके-छक्के लगाए. उनकी बल्लेबाजी देख ग्राउंड में मौजूद दर्शकों ने खूब तालियां भी बजाई.
मध्यप्रदेश में होंगे 150 के पार : सारंग
चौके-छक्के लगाने के बाद सारंग ने कहा, जनसंपर्क के दौरान कुछ युवा साथियों ने मुझे खेल में भी हाथ आजमाने को कहा. सभी युवा साथियों के साथ क्रिकेट खेला है. आज हमने चौके और छक्के लगाए हैं, ऐसे ही विपक्ष धराशाही होगा. उन्होंने कहा की, इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी डेढ़ सौ पार होंगी. मध्यप्रदेश में सेमीफाइनल जीतेंगे और दिल्ली में 2024 का फाइनल जीतेंगे.
यह पहली बार नहीं जब कुछ अलग किया हो
बतादें यह पहला मौका नहीं है जब सारंग का जनसंपर्क के दौरान अलग ही अंदाज दिखा हो. सारंग अक्सर अपने जनसंपर्क के दौरान कुछ न कुछ नया करते ही रहते है. वो कभी ऑटो चलाते दिखे तो कभी साईकिल. कभी उन्होंने पापड़ बनाए तो कभी जलेबी और डोसा बनाई. ठेले पर रुक कर उन्होंने मूम्फ़ल्ली काई तो कभी सिंगाड़े. वहीं आज एक बार फिर अपनी अलग छवि को बरकारार रखते हुए सारंग क्रिकेट खेलने पहुंच गए और जम कर चौके-छक्के लगाए.
महिलाओं ने आरती उतारी
सुबह वार्ड क्रमांक 38 में जनसंपर्क के बाद सारंग ने शाम को वार्ड क्रमांक 75 में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने घर-घर जा कर अपनी प्रचंड जीत के लिए जनता का समर्थन और आशीर्वाद मांगा. महिलाओं ने अपने-अपने घरों से निकल कर सारंग की आरती उतरी और उन्हें तिलक लगाया. सारंग जिस गली से निकले वहां के घरों की छतों से लोगों ने फूलों की वर्षा की. लोगों ने अपने घरों के सामने विश्वास सारंग के नाम और कमल के फूल की रंगोलियां भी बनाई.