राष्ट्र्रीय महासचिव ने कहा-हिंसा, आतंक और अलगाव की पक्षधर है कांग्रेस पार्टी

राष्ट्र्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस विधायक रवि जोशी के बयान तथा सभा में आतंकियों को श्रद्धांजलि दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की
भरी सभा में ‘‘हिसाब करने’’ की धमकी किसे दे रहे कांग्रेस विधायक रवि जोशी?
सोनिया-राहुल बताएं तुष्टिकरण के लिए कब तक आतंकियों का साथ देगी कांग्रेस?
कांग्रेस का हाथ जिहादियों का साथ होने की पुष्टि करता है विधायक रवि जोशी का बयान
आतंकवाद को लेकर देश की नीति के खिलाफ क्यों खड़ी है कांग्रेस?
- कैलाश विजयवर्गीय

Khabar Nation 
भोपाल

खरगोन में कांग्रेस पार्टी की सभा के मंच से कांग्रेस के विधायक रवि जोशी अपने संबोधन में यह धमकी देते हैं कि कांग्रेस की सरकार बन जाने दो, फिर दंगों का हिसाब कर देंगे। वहीं, गाजा पट्टी में मारे गए हमास के आतंकियों को श्रद्धांजलि दी जाती है और दो मिनट का मौन रखा जाता है। इजराइल में आतंकियों के हाथों मारे गए मासूमों के लिए कांग्रेस एक शब्द नहीं बोलती, लेकिन बर्बर आतंकियों की मौत पर दुख जताया जाता है। कांग्रेस का यह आचरण क्या ये नहीं बताता कि उसने वोट बैंक के लालच में, कुछ लोगों को खुश करने की कोशिश में हिंसा, आतंक, अलगाव, कट्टरता और बर्बरता के आगे घुटने टेक दिए हैं? सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश की जनता को यह बताना चाहिए कि तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस पार्टी कब तक आतंकियों का साथ देती रहेगी? यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस विधायक रवि जोशी के बयान तथा सभा में आतंकियों को श्रद्धांजलि दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।  
क्या बच्चियों से बर्बरता, महिलाओं पर जुल्म को उचित मानती है कांग्रेस?
राष्ट्र्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इजराइल पर हमला करके हमास के आतंकियों ने मासूम बच्चियों से बर्बरता की। महिलाओं की हत्या कर उनके शवों को कुचला। सैकड़ों निर्दोष लोगों को गोलियों से भून दिया और 250 से अधिक बेगुनाह लोगों को बंधक बना लिया। हमास के इस कृत्य की सारी दुनिया निंदा कर रही है। लेकिन इस मामले में कांग्रेस पार्टी का रवैया देश के अधिकृत स्टैंड से अलग रहा है। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि अब इजराइल के हमले में मारे गए आतंकियों की मौत पर दुख जताकर और उन्हें श्रद्धांजलि देकर कांग्रेस क्या बताना चाहती है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह कृत्य आतंकवाद और आतंकियों को महिमा मंडित करने तथा सम्मानित करने की तरह है।
जिहादियों, आतंकियों का सम्मान कांग्रेस की परंपरा
श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि खरगोन में आतंकियों को श्रद्धांजलि देने का यह काम स्थानीय कांग्रेसियों ने निश्चित तौर पर कांग्रेस हाईकमान की सहमति से किया है, क्योंकि 9 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में भी हमास का समर्थन किया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जिहादियों और आतंकियों को सम्मान देने की पुरानी परंपरा रही है। दिग्विजय सिंह ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहते हैं, तो सोनिया गांधी बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे आतंकी के घर मातमपुरसी के लिए जाती हैं। आतंकियों और देश विरोधियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई को मानव अधिकारों का हनन बताने वाले दिग्विजय सिंह पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं और इस दुर्दांत आतंकी संगठन पर लगे आरोपों को झूठे बताते हैं। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी से देश की जनता यह जानना चाहती है कि कांग्रेस पार्टी आतंकियों की पैरोकार क्यों है?
वोटों के लिए सामाजिक सद्भाव को दाव पर लगा रही कांग्रेस
राष्ट्र्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि खरगोन सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील है। यह जानते हुए भी विधायक रवि जोशी द्वारा यह कहना कि सरकार बन जाने दो फिर दंगों का हिसाब किया जाएगा, यह बताता है कि कांग्रेस पार्टी वोटों के लिए सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने और शहर को हिंसा की आग में झोंकने से भी परहेज नहीं करती। उन्होंने कहा कि हिसाब करने की बात कहकर कांग्रेस विधायक किसे धमकी दे रहे हैं और किसे खुश करना चाहते हैं? कहीं यह उस दंगे को भड़काने की साजिश तो नहीं है, जिसकी आशंका कुछ समय पहले दिग्विजय सिंह ने जताई थी? श्री विजयवर्गीय ने कहा कि चाहे सांप्रदायिक हिंसा हो या आतंकी हमला, कांग्रेस पार्टी हर घटना को तुष्टिकरण के चश्मे से देखती रही है। इसी के चलते कांग्रेस ने मुंबई हमले में शामिल आतंकियों को हिंदू बताने और इस हमले को आरएसएस की साजिश बताने का पुरजोर प्रयास किया था।

Share:


Related Articles


Leave a Comment