बहनों ने भाई विश्वास की कलाई पर बांधी 'चंद्रयान राखी'

प्रकाशनार्थ

देश के सबसे बड़े रक्षाबंधन महोत्सव का शुभारंभ

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग को बहनों ने बांधी 'चंद्रयान राखी'

खबर नेशन/ Khabar Nation

पहले दिन 14 हज़ार 778 बहनों ने मंत्री श्री सारंग को बांधी राखी

भोपाल, 1 सितंबर 2023. चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को देश के सबसे बड़े रक्षाबंधन महोत्सव 'नरेला रक्षाबंधन महोत्सव' का छोला दशहरा मैदान से शुभारंभ किया। इसके पश्चात सुभाष नगर खेल मैदान में भी रक्षा बंधन महोत्सव का आयोजन किया गया। पहले दिन लगभग 14 हज़ार 778 बहनों ने मंत्री श्री सारंग को रक्षा सूत्र बांधे। यहां बहनों ने चंद्रयान राखी मंत्री श्री सारंग की कलाई पर बांधी।

प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों को राखी पर दिया तोहफा

मंत्री श्री सारंग ने बहनों को केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इस राखी पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को तोहफ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलिंडर के दाम 200 रुपये कम करके बहनों को राहत दी है। वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों को 1250 रुपये की राशि बैंक खाते में हर माह 10 तारीख को जमा की जा रही है। जो शीघ्र ही 3 हज़ार रुपये तक बढ़ाई जायेगी।

नरेला विधानसभा नहीं यह मेरा नरेला परिवार

नरेला रक्षाबंधन उत्सव में बहनों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सारंग ने कहा कि नरेला क्षेत्र को उन्होंने कभी भी राजनैतिक नजरिये से नहीं देखा बल्कि हमेशा अपना परिवार माना है।  नरेला रक्षाबंधन महोत्सव नरेला विधानसभा का सबसे भव्य महोत्सव है। प्रतिवर्ष 1 लाख से अधिक बहनें रक्षा-सूत्र बांधकर अपना स्नेह और आशीर्वाद प्रदान करती हैं। यह रक्षाबंधन महोत्सव सनातन संस्कृति की अमिट मिसाल है।

बहनों ने भाई विश्वास की कलाई पर बांधी 'चंद्रयान राखी'

रक्षाबंधन महोत्सव के दौरान मंत्री श्री सारंग को नरेला विधानसभा की बहनों ने 'चंद्रयान राखी' भी बांधी। चमकीले रंगों के धागों में सजी इस अनोखी राखी को बहनों ने खुद तैयार किया था। इस अवसर पर मंत्री श्री सारंग ने सभी बहनों को उपहार स्वरूप छाता और कैलेंडर भेंट किया। समारोह में बहनों के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।

हर एक बहन से बंधवाई राखी

नरेला रक्षाबंधन महोत्सव के पहले दिन नरेला विधानसभा के वार्ड 76 एवं 44 में आयोजन स्थलों पर हज़ारों की संख्या में बहनें राखी बांधने पहुंची। समारोह में स्वयं कतारबद्ध होकर बहनों ने अपनी बारी का इंतजार किया और अपने भैया विश्वास सारंग को राखी बांधी। बुजुर्ग बहनों ने रक्षा-सूत्र बांधकर मंत्री श्री सारंग के सिर पर हाथ रखकर आशीष दिया।

इस बार भी टूटेगा पिछले वर्ष का रिकॉर्ड

नरेला रक्षाबंधन उत्सव पिछले 14 वर्षों से निरंतर नरेला विधानसभा में आयोजित किया जा रहा है। पिछले वर्ष भी लगभग 1 लाख 12 हज़ार से अधिक बहनों ने मंत्री श्री सारंग को रक्षासूत्र बांधा था। वहीं इस बार भी 1 लाख से अधिक बहनों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

शुभारंभ से पहले मंत्री श्री सारंग ने श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में किये दर्शन

नरेला विधानसभा अंतर्गत छोला दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मंत्री श्री सारंग ने छोला स्थित प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मन्दिर में पहुंच कर दर्शन किये एवं सभी की सुख समृद्धि की कामना की।

रहवासियों ने किया भव्य स्वागत

नरेला रक्षा बंधन उत्सव में पहुँचने पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री श्री सारंग का भव्य स्वागत किया। यहां मंत्री श्री सारंग को बग्गी से मुख्य कार्यक्रम स्थल तक डीजे और ढोल-ताशो के साथ मंच तक ले जाया गया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। मुख्य कार्यक्रम स्थल आगमन पर बहनों ने मंत्री श्री सारंग पर पुष्पवर्षा कर उनका स्नेहिल स्वागत किया।

कल वार्ड 78 और 59 में होगा रक्षाबंधन महोत्सव

कल 2 सितंबर को वार्ड 78 के विश्वकर्मा नगर और वार्ड 59 के शाखा ग्राउंड में रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों बहनें अपने लाड़ले भैया विश्वास सारंग को रक्षासूत्र बांधेगीं|

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम शीघ्र ही सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है। आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment