स्व. इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पीसीसी और अन्य स्थानों पर कार्यक्रम

स्व. इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की
जयंती पर पीसीसी और अन्य स्थानों पर कार्यक्रम

Khabar Nation
भोपाल
मंगलवार 31 अक्टूबर 2023 को देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 39 वीं पुण्यतिथि और स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय एवं अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और कार्यक्रम समन्वयक आनंद तारण ने बताया कि 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी जी पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कांग्रेसजनों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्य अर्पित कर दोनों विभूतियों का पुण्य स्मरण किया जायेगा।
श्री तारण ने बताया कि उस दिन सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी जी की प्रस्तावित प्रतिमा स्थल कर्वला चौराहा, व्हीआईपी रोड, कोहेफिजा, पूर्वान्ह 11.15 बजे प्रियदर्शिनी पार्क पर इंदिरा जी की प्रतिमा पर और 11.30 बजे वल्लभ भवन स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर तथा दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय परिसर स्थित इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर तत्पश्चात प्रदेश कांग्रेस के राजीव गांधी सभागार में दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किये जायेंगे। श्री तारण ने कांग्रेसजनों से उक्त कार्यक्रमों में उपस्थित होने का आग्रह किया है।    

Share:


Related Articles


Leave a Comment