कूटरचित वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की चुनाव आयोग में शिकायत

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सदस्य ने पुलिस आयुक्त को सौंपी शिकायत, एफआईआर की मांग

Khabar Nation

भोपाल

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की छवि खराब करने के लिए एक कूटरचित वीडियो सोशल मीडिया (एक्स) पर @ShadowSakshi पर अपलोड करने की शिकायत भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के सदस्य व अधिवक्ता श्री नवीन आहूजा ने भोपाल पुलिस आयुक्त को की है।
श्री आहूजा ने लिखित शिकायतa में बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की छवि को धूमिल करने व भाजपा की जनहितैषी सरकार को बदनाम करने के लिए किया गया है। कूटरचित वीडियो में झूठे और असत्य तथ्यों को दिखाया गया है, जिससे मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को बदनाम करने और छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। यह गंभीर अपराध है। श्री नवीन आहूजा ने सोशल मीडिया के अकाउंट धारक के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 120बी, 34 एवं आईटी एक्ट की धारा 66, 67 के तहत प्रकरण किए जाने की मांग की है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment