सुनिए पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर जी... इनका क्या कीजिएगा ?

खबर नेशन / Khabar Nation

देवी आराधना के गरबा पंडालों में परिचय पत्र चेक किए जाएंगे का एक पक्ष यह भी

मध्यप्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र इंदौर 3 का वाकया है। इसलिए उनका ध्यान आकर्षित कर रहा हूं। ध्यान इसलिए भी आकर्षित कर रहा हूं कि आपका मातृ संगठन जोरदार नारा लगाता है कि "जो हिंदू हित की बात करेगा, वो ही देश पर राज करेगा"। जो कुछ भी लिख रहा हूं हिन्दू हित में लिख रहा हूं ताकि आपके और आपके राजनीतिक एवं सांस्कृतिक संगठन के हिमायती अनर्गल प्रलाप ना करें।

कल बाजार में सब्जी ले रहा था कि सब्जी विक्रेता अपने मोबाइल पर किसी महिला मित्र से बात करते हुए कह रहा था कि कल रात फोन पर कौन था ? उसने मुझे गाली दी थी। तभी उसका पड़ोसी दुकानदार बोल उठा कि उसका पिता रहा होगा। 

पहले वाला दुकानदार इंदौर के एक प्रसिद्ध गरबा स्थल का नाम लेकर बोल पड़ा कि यार यहां की सब औरतें पटाखा (मनोरंजन की वस्तु) हैं। पति सोता रहता है और ये फोन पर लगी रहती हैं।

सब्जी वाला कोई 30-31 की उम्र का है। देखने में थोड़ा स्मार्ट है और खास बात यह कि पूर्ण रूप से हिंदू है। 

हिंदू का जिक्र इसलिए कि हाल ही में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने एक फतवा जारी किया था कि देवी आराधना के गरबा पंडालों में परिचय पत्र चेक किए जाएंगे । उन्होंने तीखे लहजे में कहा था कि गरबा पंडाल लव जिहाद का माध्यम बन गए हैं। नवरात्रि के मौके होने पर गरबा के कार्यक्रम में मुस्लिमों की एंट्री पर यह एक बड़ा बयान है। उन्होंने इस दौरान कहा कि अगर कुरान मूर्ति पूजा की इजाजत देता है और आप मूर्ति पूजा करना चाहते हैं तो गरबा पंडाल में आएं। मध्यप्रदेश सरकार ने इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किए थे।

मैं यह सब कुछ पूरे होशोहवास में लिख रहा हूं और इस दावे के साथ कि संबंधित व्यक्ति के मोबाइल का काल डिटेल चेक भी करवा सकता हूं। मैं ना हिन्दू धर्म की आलोचना कर रहा हूं और ना ही मुस्लिम धर्म का समर्थन। जो दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दीजिए पर कुछ लोगों की हरकतों से सामाजिक और धार्मिक बहिष्कार मत कीजिए। माननीय मंत्री जी लव जिहादी इधर भी हैं बस थोड़े टुच्चे और लंपट किस्म के है। अगली बार इन जैसों पर भी नकेल कसने की जरूरत है।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment