आपदा में अवसर ।। 

304 करोड़ के कारम डेम में लीकेज के बाद शासन प्रशासन की चल रही कवायद को लेकर खबर नेशन/ Khabar Nation के पाठकों की तीखी और त्वरित प्रतिक्रिया 

भारतीय जनता पार्टी और उसके शीर्षस्थ नेताओं से सीखने वाली बात तो है कि कैसे आपदा में अवसर बनाया जाता है। आगरा मुंबई राजमार्ग पर मध्यप्रदेश के धार जिले में कारम बांध में हुए लीकेज को लेकर 2-3 दिनों से प्रभावित क्षेत्र में डर भय का वातावरण बना हुआ था,ओर होना भी लाजमी था। यदि बांध टुटता तो 15-20 गावो में भारी प्रलय आने की संभावना जताई जा रही थी। प्रशासन ने भी बिना देरी किये गावो में मुनादी करवा दी। लोगो को बाहर निकलने के लिए 100 बसे लगा दी। अस्थाई केम्प बना दिये।

अब शुरू होता है आपदा में अवसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं बारिकी से इस घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। पल पल के दिशा निर्देश सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे हैं। दो दो केबिनेट मंत्री बांध पर तैनात हो जाते है। 2 जिलों के आला अधिकारी सेवा में तैनात है, NDRF,SDRF, सेना के जवानों को बुला लिया जाता है । सेना से गावो में मार्च निकाला जाता है। हेलीकॉप्टर को प्रभावित क्षेत्र में उड़ाया जा रहा है। मीडिया के लोगो को बुलाया जाता है फिर वीडियो बाइट, प्रेस नोट शुरू होते है।

बांध की सुरक्षा के लिए जो टीम लगी है वो अपना काम कर रही है। उसे बस बांध से पानी कैसे खाली हो ये करना है और वो कर रही है । पर अवसर को भुनाया जा रहा है जैसे हम ना होते तो क्या हो जाता हम यहाँ नही आते तो सब डूब मर ही जाते। खूब प्रचार हो रहा । ओर इस प्रचार में लोगो के मन से बांध के भ्रष्टाचार की बात भुलाई जा रही है। जैसे कुछ हुआ ही नही लोगो को ये नही बताया जा रहा कि इस बांध का टेंडर भी ई टेंडर घोटाले में शामिल था। इस के लिए भी कई छापे डाले गए थे पर सब भुला दिया गया। जैसे बांध की दरारों में मिट्टी डाली जा रही है,उसी तरह काली करतूतों पर इस इवेंट की परत डाली जा रही है। थोड़े दिनों बाद  यह बात प्रचार के हिस्सा होगा ये इवेंट। ठेकेदार आफिसर नेता बंद कमरों में इस इवेंट की सफलता का जश्न मना रहे होंगे।

सवाल है कि जब इस बांध के निविदा से लेकर निर्माण तक कई गंभीर अनियमितताओं की शिकायत की गई तो उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई ?

ई टेंडर घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई अवसरों पर मुखर रहे हैं तो इस घोटाले की जांच सिर्फ राजनीतिक उल्लू साधने के लिए क्यों कराई और दबाई गई ?

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment