जिला निवाड़ी एवं टीकमगढ़ में सम्पन्न हुई आयोग की जनसुनवाई

 

खबर नेशन / Khabar Nation  


मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा विगत दिवस जिला निवाड़ी एवं आज जिला टीकमगढ़ में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला निवाड़ी में आयोग में प्रचलित जिले के 23 पुराने प्रकरणों पर सुनवाई की गई। जिनमें आवश्यक निर्देश जारी किये गये और उनका निराकरण किया गया। जनसुनवाई के दौरान 12 नये आवेदन प्राप्त हुये। जिस पर संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मंगाई गयी।
जिला टीकमगढ़ में आज संपन्न हुई जनसुनवाई के दौरान जिले के कुल लंबित 60 प्रकरणों में से 47 प्रकरणों पर निराकरण करते हुये नस्तीबद्ध किया गया तथा 13 प्रकरणों में फिर से रिपोर्ट मंगायी गई है। जनसुनवाई के दौरान 22 नये प्रकरण आयोग को प्राप्त हुये। जिसमें 04 प्रकरणों का निराकरण तुरंत किया गया। शेष 18 प्रकरणों में रिपोर्ट तलब की गई है। इस दौरान एक आवेदक को उसकी बच्ची के विवाह के लिये कर्मकार योजना अंतर्गत राशि रू.51,000/-(एक्यावन हजार रूपये) स्वीकृत किये गये एवं कलेक्टर को शीघ्र आवेदक के खाते में राशि अंतरित करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान एक असहाय पीड़ित आवेदक भी उपस्थित हुआ जोकि बीमारी की हालत में था। जिसकी जानकारी मिलने पर आयोग के माननीय अध्यक्ष महोदय श्री मनोहर ममतानी जिला पंचायत सभागृह से निकलकर स्वयं आवेदक के पास जाकर उसकी समस्या सुनी एवं उसका आवेदन लेकर कलेक्टर को तुरंत उसकी समस्या के निराकरण के लिये निर्देशित किया।
आयोग की ओर से अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने दोनों जिलों में कैम्प कोर्ट आयोजित करते हुए जनसुनवाई की एवं पुराने तथा नये प्रकरणों का निराकरण किया।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment