राष्ट्र की स्वतंत्रता अखण्डता में वनवासी समाज का अमूल्य योगदान

खबर नेशन / Khabar Nation

वनस्वर की व्याख्यान माला में वक्ताओं का उद्बोधन 

करेली: राष्ट्र की स्वतंत्रता में वनवासी समाज का अमूल्य योगदान है। आजादी के अमृत महोत्सव में हम सभी नागरिकों को राष्ट्र की अखण्डता का संकल्प लेना होगा। हमें अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्यों का पालन करते हुये भारत माता के उसी परम वैभव को प्राप्त करना होगा जब हम विश्व गुरु थे। राष्ट्र के निर्माण में जो भी बाधाएं है, हमें सख्ती के साथ उसे खत्म करना होगा। उक्ताषय के ओजस्वी विचार विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संपर्क प्रमुख जुगराजधर जी ने मुख्य प्रबोधन में व्यक्त किए।अवसर था सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वनस्वर द्वारा आयोजित व्याख्यान माला का वनवासी कल्याण आश्रम से संबद्ध वन साहित्य अकादमी वनस्वर प्रतिवर्ष 14 अगस्त को राष्ट्रीय ज्वलंत मुद्दों पर व्याख्यान का कार्यक्रम करते आ रहे है।व्याख्यान माला के इस दसवें कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने देश के संपूर्ण प्रांतों का उल्लेख करते हुये स्थानीय ढेलन शाह, शंकरशाह-रघुनाथ शाह का स्वतंत्रता प्राप्ति में योगदान को बताया।श्री सोनी ने कहा कि वनवासी समाज सनातन है और प्रकृति पूजक है। जिले के प्रेमनारायण चौगान किलों सहित वनवासी क्षेत्र के सामरिक महत्व को बताते हुये उन्होंने देश की एकता-अखण्डता को अक्षुण रखने में सभी से संकल्प लेने की अपील की। व्याख्यान माला के अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला संघचालक आदित्य मोहन पटेल ने 14 अगस्त को अखण्ड भारत दिवस मनाने की जानकारी देते हुये कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर हम वनवासी समाज सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि जो सपने उन्होंने देखे उन्हें साकार करने के लिये हम दृढ निश्चियी हो जाये। कार्यक्रम में उपस्थित नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति काकोडिया ने सभी से ग्राम विकास के लिये सुझाव व मार्गदर्शन देने की अपील की।वनस्वर के जिला संयोजक सौरभ सोनी ने वनस्वर के कार्य व पूर्व में किये गये व्याख्यान कार्यक्रमों की जानकारी दी। वंदेमातरम् गीत बालिका हँसवी कोल ने प्रस्तुत किया। व्याख्यान माला का संचालन वनस्वर के संयुक्त निदेशक सृजनेश सिलाकारी, आभार रोहित नामदेव ने व्यक्त किया।

इस मौके पर डॉ. मधुसुदन उपाध्याय, डॉ विश्वनाथ सोनी, बी. एस. राजपूत जगदीश मिश्रा सले साहनी, सुरेश नेमा, उदय ठाकुर, विनोद नेमा,आशीष उपाध्याय,निशिथ उपाध्याय,मनीषा पांडे, दीपक शर्मा, दीपक कोल, दीपक नामदेव, शेलजा शर्मा,भरत नेमा,गौतम जैन,संजय जैन, अखिलेष ज्योतिशी,शंकर ठाकुर,कमलेश सोनी, संतोष वनवारी, रामकुमार सोनी,संदीप सोनी,अखलेष अग्रवाल,अभिषेक आचार्य ,रोशन सोनी, राजकुमार सोनी,प्रशांत नामदेव,दुर्गेश मेहरा,दिनेश सोनी,सुनील सोनी,भानू कहार,अनीष लोहिया, यशवंत साहू,सुनील पटेल,दयालु चौधरी सहित सैकडों जन उपस्थित रहे।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment