आम आदमी को उचित मूल्य पर मिले मास्क और हैण्ड सेनेटाइजर

नियंत्रक खाद्य एवं औषधि ने विक्रेता संगठनों को दिये निर्देश
 
भोपाल :  नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये मास्क एवं हैण्ड सेनेटाइजर उत्पादकों एवं विक्रेता संगठनों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिये कि एक व्यक्ति को एक साथ अधिक मात्रा में मास्क एवं हैण्ड सेनेटाइजर का विक्रय नहीं किया जाए। आम जनता को मास्क और हैण्ड सेनेटाइजर उचित मूल्य पर आसानी से प्राप्त हो सकें, इसके व्यापक प्रबंध किये जायें।

बैठक में समस्त मास्क और हैण्ड सेनेटाइजर उत्पादक एवं विक्रय एसोसिएशन्स के पदाधिकारियों ने राज्य शासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उनहोंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में इस प्रकार के उत्पादों एवं औषधियों की कमी नहीं होने दी जायेगी।

बैठक में सचिव मध्यप्रदेश केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, अध्यक्ष मध्यप्रदेश फार्मास्यूटिकल मेन्यूफेक्चरिंग आर्गनाइजेशन, अध्यक्ष मध्यप्रदेश स्मॉल स्केल ड्रग्स मेन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन, जनसम्पर्क अधिकारी मध्यप्रदेश केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, अध्यक्ष भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन और बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment