मानवता को मानव से जोड़ दें बाकी ईश्वर पर छोड़ दें : श्रीमती प्रियंका घुवारा 

रामनवमीं और महावीर जन्यती के बीच लाँकडाउन मे कोरोनावायरस के कारण प्रधानमंत्री जी द्वारा किये आवाहन पर जहाँ  रात्रि के समय दीप जलाकर एकता के साथ अभिवादनीय स्वरूप दिया सन्देश ! 
इस विषम परिस्थितियों पर भूमिपुत्र पवनघुवारा की धर्मपत्नी श्रीमती प्रियंका घुवारा ने  प्रेस विज्ञप्ति मे कहा कि कोरोना वायरस की फैली महामारी के समय विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मैं ऐसे सभी योद्धाओं का धन्यवाद करती हूँ जो इस कठिन परिस्थिति में कोरोना से लड़ाई में सिपाही बनकर निःस्वार्थ भाव से संक्रमण पीड़ितों के बीच रहकर उनका इलाज कर रहे हैं,योगदान दे रहे सभी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस महिका ,बैंक, डाकसेवा, प्रेस मिडिया जगत का एवं  नगर पालिका कर्मचारी जो ड्यूटी पर तैनात है का  भी हृदय से आभार  व्यक्त किया  उन्होंने कहा कि मानवता को मानव से जोड़ दें बाकी ईश्वर पर छोड़ दें , साथ ही कहा कि जिसनें राग द्वेष का मादिक जीते सबजग जान लिया सब जीवो को मोक्ष मार्ग का निस्पृह हो उपदेश दिया..
 श्री मति प्रियंका घुवारा
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment