वी शाइन फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 

 

Khabar Nation/खबर नेशन 

जबलपुर । वी शाइन फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर  वी शाइन फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भेड़ाघाट बाईपास स्थित गवर्मेंट प्राइमरी स्कूल बहदन से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ अरविन्द शर्मा संयुक्त संचालक एवम अधीक्षक डॉ ऋचा शर्मा उप अधीक्षक नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर, स्वास्थ्य एवम कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय प्रमुख सौरभ चौबे तथा विशिष्ट अतिथि स्थानीय पार्षद ज्योति लोधी के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। विगत 1 वर्ष से वी शाइन फाउंडेशन  की गतिविधियों का प्रतिवेदन अध्यक्षा वैशाली धारिया जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। वी शाइन फाउंडेशन की उपाध्यक्ष  आस्था दीक्षित द्वारा फाउंडेशन की शपथ दिलाई गई। प्लास्टिक रिसाइक्लिंग के लिए हाउस होल्ड वेस्ट प्लास्टिक कलेक्शन की एक्टिविटी की गई।

स्वास्थ्य शिविर में लगभग 200 से अधिक नागरिकों को  स्वास्थ्य परामर्श तथा निःशुल्क दवाइया वितरित की गई। 

इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ अमित जैन, डॉ स्वेता जैन ने प्रमुख भूमिका निभाई तथा डॉ अमजद खान, डॉ आशीष मिश्रा, डॉ अंकित पटेल, डॉ ऋषिका, डॉ अनुश्री जगमोहन, डॉ अरिंदम मेथी, डॉ आर्यश्री, डॉ सी क्लीन, डॉ प्रणिता नायक का सराहनीय सहयोग रहा।

गवर्मेंट प्राइमरी स्कूल बहदन में वी शाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष द्वारा शिक्षण उपयोगी सामग्री कॉपी, पेन, पेंसिल आदि का विद्यार्थियों को वितरण किया गया। स्कूल के शिक्षक साधना दंभारे तथा संदीप भागवत ने सराहनीय सहयोग किया।

वी शाइन फाउंडेशन की आस्था दीक्षित, विभा तिवारी, नमिता शर्मा का विशेष सहयोग रहा तथा सदस्य शानू प्रधान, आकांक्षा सोनकर, मीना खापर्डे, कल्पना वासनिक, उषा तोमर, भारती अशोक, अनिता सुमन, प्रीति पाटिल, रेखा ओझा, महेश सिंग, सुजाता भगत, नीरज वासनिक, नैना पाटिल, श्रेया प्रधान उपस्थित थे।

 

लिखें और कमाएं        

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment