नरेला के विश्वास की विकास यात्रा 

खबर नेशन / Khabar Nation

चिकित्सा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा में किया 13 करोड़ 90 लाख लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन

विकास यात्रा में 50 से अधिक स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने किया मंत्री श्री सारंग का स्वागत

भोपाल: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 37 में विकास यात्रा के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि नरेला विधानसभा क्षेत्र में 2008 के पहले पेयजल का संकट थासंपूर्ण क्षेत्र पेयजल के लिये पानी के टैंकरों पर निर्भर था। आज नरेला विधानसभा के हर घर में नर्मदा जल पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि जहां पहले हर बारिश में निचली बस्तियों में बाढ़ की स्थिति निर्मित होती थी। वहीं अब आदर्श ड्रेनेज सिस्टम के कारण मूसलाधार वर्षा में भी किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई। यह नरेला विधानसभा में हो रहे अनवरत विकास का ही परिणाम है कि नरेला विधानसभा एक आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित हो रहा है। इस अवसर पर श्री सारंग ने वार्ड 37 के कैंची छोलाराजेंद्र नगर और द्वारका नगर में लगभग 13 करोड़ 90 लाख से अधिक की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया।

नरेला का खुद का ड्रेनेज सिस्टम

मंत्री श्री सारंग ने भूमि पूजन के अवसर पर कार्यकर्ताओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेला विधानसभा का खुद का ड्रेनेज सिस्टम है। जिसमें नालों का चैनेलैजेशन किया गया है जिससे नरेला क्षेत्र की निचली बस्तियों में बारिश में बाढ़ की स्थिति निर्मित नहीं होती है। उन्होंने कहा कि नरेला के समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। चूँकि विकास एक सतत प्रक्रिया है इसलिए जनता की आवश्यकतानुसार संपूर्ण नरेला में विकास कार्य सतत चलता रहता है।

क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत

नरेला विधानसभा अंतर्गत सेमरा मंडी से लेकर द्वारका नगर तक निकाली गयी विकास यात्रा के दौरान क्षेत्र के रहवासियों ने 50 स्थानों पर स्वागत मंचों के माध्यम से मंत्री श्री सारंग का पुष्पहार एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर भोपाल महापौर श्रीमती मालती रायक्षेत्रीय पार्षद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासीकार्यकर्त्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

नरेला विधानसभा में नवीन विकास कार्यों की लागत

- कैंची छोला में वार्ड- 37 में नाला निर्माण कार्य- लगभग 8 करोड़ रूपये

- राजेंद्र नगर में वार्ड- 37 में नाला निर्माण कार्य- लगभग 5 करोड़ रूपये

- द्वारका नगर में वॉर्ड- 37 में नाला निर्माण कार्य- लगभग 90 लाख रूपये

  कुल लागत लगभग 13 करोड़ 90 लाख से अधिक

 

 

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment