कोरोना वायरस के प्रति समाज में जागरूकता लायें पार्टी कार्यकर्ता: विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिये 22 मार्च, रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया है। इसके एक दिन पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने ऑडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से बातचीत की और उनसे कोरोना वायरस के प्रति समाज में जागरूकता लाने की बात कही।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार सुबह ऑडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तर तक के पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। श्री शर्मा ने पार्टीजनों से उनके क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनसे प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किये गए जनता कर्फ्यू के आह्वान के बारे में चर्चा की। श्री शर्मा ने इस दौरान कहा कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिये माननीय प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता से सक्रियता से काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने जनता कर्फ्यू के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की बात कहते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई भी कार्यकर्ता 22 मार्च को सुबह 7.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक घर से बाहर न निकलें और लोगों से भी इसके  लिए आग्रह करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए सतर्कता अत्यंत आवश्यक है,  इसलिये पार्टी कार्यकर्ता कोई सामूहिक आयोजन न करें, हाथ मिलाने की बजाय एक-डेढ़ मीटर की दूरी से नमस्कार करें और गले न मिलें। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के लोगों, समाजजनों को भी यह बात समझाएं। प्रदेश अध्यक्ष ने कोरोना वायरस के प्रसार के प्रति सतर्कता बरतते हुए पार्टीजनों को प्रत्यक्ष संपर्क से बचने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि लोगों से मोबाइल, टेलीफोन, सोशल मीडिया आदि के द्वारा संपर्क करें और इस महामारी के खतरों तथा इससे बचाव के उपायों की जानकारी लोगों को दें। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment