फाइलेरिया के विरूद्ध अभियान में सब निभाए सहभागिता : वित्त मंत्री श्री देवड़ा

खबर नेशन / Khabar Nation  

कटनी में वित्त मंत्री की मौजूदगी में 5 हजार लोगों ने ली फाइलेरिया की दवा

वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा की मौजूदगी में कटनी जिले के लगभग पाँच हजार नागरिक, छात्र-छात्राएँ, शासकीय कर्मी और जन-प्रतिनिधि ने फाइलेरिया से बचाव के लिए डीईसी और एल्बेंडाजोल की गोली का सामूहिक सेवन किया।

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने फाइलेरिया की बीमारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। उन्होंने इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा की और नागरिकों से दवा का सेवन कर जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने की अपील की। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा गाँव-गाँव, गली-गली और घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जायेगी।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने गोली सेवन के तौर-तरीकों और जिला प्रशासन के क्विज कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिये सभी को सहभागी बनने की अपील की। इस दौरान फाइलेरिया से बचाव के लिए लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

विधायक संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

 

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment