महाकाल मंदिर में बंद हो वीआईपी कल्चर - सज्जन सिंह वर्मा

 

 खबर नेशन / Khabar Nation  

 

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में चल रही वीआईपी दर्शन व्यवस्था तथा गर्भ गृह में प्रवेश को लेकर बयान दिया है जिसमें उन्होंने वीआईपी कल्चर को खत्म करने की मांग की है। ट्विटर पर की गई पोस्ट में श्री वर्मा ने संत समाज को संबोधित करते हुए स्पष्टीकरण दिया कि उज्जैन में उनके द्वारा दिया गया बयान शुद्ध रूप से भाजपा के नेताओं के पाखंड को लेकर था। उन्होंने भाजपा के नेताओं द्वारा मंदिर के प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और राजनैतिक दंभ से गर्भ गृह में प्रवेश करने के विरोध में था। इस बयान पर स्वस्तिक पीठ के पीठाधीश्वर डॉ अवधेश पुरी महाराज ने मीडिया के समक्ष स्पष्टीकरण चाहा था जिस पर श्री वर्मा ने कहा कि मेरा बयान शुद्ध रूप से भाजपा के नेताओं के पाखंड के खिलाफ था। उन्होंने कहा कि उज्जैन का प्रभारी मंत्री रहते हुए भी मैंने कभी प्रोटोकॉल को नहीं तोड़ा, हमेशा नंदी जी के पास बैठकर बाबा महाकाल के दर्शन किए प्रभारी मंत्री रहते समय मैंने वीआईपी कल्चर को समाप्त कराया।

 

श्री वर्मा ने संत समाज को बताया कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने संतो की भावना अनुरूप महाकाल लोक निर्माण के लिए 300 करोड़ से अधिक की योजना स्वीकृत की साथ ही ओम सर्किट निर्माण तथा 1,000 से अधिक गौशाला का निर्माण संतों की भावनाओं का सम्मान करते हुए ही प्रारंभ की। श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा के लोग कांग्रेस नेताओं के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं । हम आगे भी संत समाज को साथ लेकर काम करेंगे।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment