दीपक झूठ बोल रहे हैं स्मारक पर काम चल रहा

जोशी के आरोपों पर पहली बार खुलकर बोले विधायक मनोज चौधरी
 
शिवराज ने किए थे तीन करोड़ रुपए एलॉट
 
दीपक के चाचा नीलकंठ जोशी की निगरानी पर चल रहा है काम
 
मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक समीक्षक संजय सोनी की कलम से विस्तृत चर्चा
खबर नेशन / Khabar Nation  
पूर्व मंत्री दीपक जोशी के लगातार आरोप झेल रहे हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि दीपक जोशी गलत बयानबाजी कर रहे हैं कमलनाथ ने कोई जमीन अलॉट नहीं की थी केवल आवेदन लेकर छोड़ दिया था और बाद में सीएम शिवराज सिंह ने स्वयं जमीन भी अलॉट की और स्वर्गीय जोशी के लिए बनने वाले स्मारक के लिए 3 करोड रुपए भी दिए थे। चौधरी ने बताया कि आज दिनांक पर भी स्व.जोशी के स्मारक के लिए काम चल रहा है कोई वहां तोड़फोड़ नहीं हुई ना मैंने कोई विरोध किया न जिलाध्यक्ष ने। 
 
निर्माण स्थल पहुंचे विधायक, वीडियो बनाकर भेजा
 
 हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी स्मारक निर्माण स्थल पहुंचे और उन्होंने बताया कि अभी भी काम चल रहा है कोई देख सकता है। इतना ही नहीं बल के दीपक जोशी के चाचा नीलकंठ जोशी की निगरानी में निर्माण कार्य चल रहा है ठेकेदार से इनके खुद विवाद हुए थे इस कारण उसने काम करना बंद कर दिया इसमें बीजेपी जिला अध्यक्ष विधायक प्रदेश संगठन सरकार का कोई लेना-देना नहीं।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment