धार के कारम नदी पर बने डेम में हुये लीकेज सहित अन्य स्थितियों की जांच हेतु कांग्रेस ने बनायी 8 सदस्यीय समिति


खबर नेशन / Khabar Nation
समिति शीघ्र ही घटना स्थल पर पहुंच जायजा लेगी,
प्रभावितों से मुलाकात करेगी

भोपाल, धार जिले में 304 करोड़ रूपयों की लागत से निर्माणाधीन कारम बांध मंे आये लीकेज की घटना से मंडरा रहे संकट को देखते हुए धार और खरगोन के लगभग 18 गांव खाली कराये गये हैं। डेम के निर्माण में हुये भारी भ्रष्टाचार, गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य एवं अन्य अनियमितताओं के चलते लीकेज की स्थिति बनी हैं, लीकेज के बाद डेम से बानी का रिसाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने धार जिले के कारम बांध की घटना की जांच हेतु 8 सदस्यीय समिति गठित की है, समिति शीघ्र ही संयुक्त रूप से घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों एवं प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगी, साथ ही स्थानीय लोगांे से मुलाकात कर निर्माणाधीन डेम में हुये भ्रष्टाचार, गुणवत्ताविहीन निर्माण एवं अनियमितताओं की जानकारी एकत्र कर विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करेगी।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया है कि कांग्रेस द्वारा जो जांच समिति गठित की गई हैं, उसमें जिला कांग्रेस कमेटी धार के अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, पूर्व मंत्री एवं गंधवानी विधायकद्वय उमंग सिंगार और सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल, विधायक इंदौर संजय शुक्ला, विधायक देपालपुर विशाल पटेल, विधायक सरदारपुर प्रताप ग्रेवाल, विधायक धरमपुरी प्राचीलाल मेडा और विधायक मनावर डॉ. हीरालाल अलावा को शामिल किया गया है।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment