श्रीमती ममता मीणा ने जिला पंचायत चुनाव में धन का लालच देकर लोकतांत्रिक परम्पराओं के खिलाफ किया कार्य: जे.पी.धनोपिया

खबर नेशन / Khabar Nation
गुना जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता मीणा की सदस्यता समाप्त करने कांग्रेस ने आयुक्त, म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग से की शिकायत

भोपाल: हाल ही में प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनाव के सम्पन्न हुए है। गुना जिला अन्तर्गत वार्ड नं 18 से पूर्व विधायक ममता मीणा जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई, उनके द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित व्यक्ति को चुनाव जीताने के लिए उन्होंने एक अन्य पंचायत सदस्य को 2.50 लाख रूपये देकर भाजपा को वोट देकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए राशि का भुगतान किया। जिस व्यक्ति को जिताने के लिए श्रीमती मीणा द्वारा रिश्वत दी गई थी, वह चुनाव में विजयी नहीं हुआ ऐसी स्थिति में ममता मीणा द्वारा जिस व्यक्ति को 2.50 लाख रूपये की रिश्वत दी गई थी उस पर आरोप लगाया कि उसने पैसे लेकर कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष प्रत्याशी को अपना वोट दिया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने उक्त संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को एक शिकायत पत्र प्रेषित करते हुए ममता मीणा की जिला पंचायत से सदस्यता समाप्त करने की मांग की है।
श्री धनोपिया ने आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग को पूरी घटना का संज्ञान देते हुए बताया कि उपरोक्त घटनाक्रम के दौरान ममता मीणा ने जिस जिला पंचायत सदस्य को राशि का भुगतान किया था बाद में उन्हेांने उस राशि को वापिस लेने के लिए झगड़ा फसाद किया तथा उनका एक वीडियों भी वायरल हुआ है जिसमें उन्हेांने कहा है कि भाजपा के बजाए कांग्रेस समर्थित को वोट दिया है इसलिए उसके द्वारा दी गई राशि को वापिस मांग रही हूं। उन्होंने कहा कि उक्त घटनाक्रम से साफ है कि जिला पंचायत के चुनाव में धन का लालच देकर लोकतांत्रिक परम्पराओं के विपरीत कार्य किया है, इस प्रकार वह जनप्रतिनिधि बनने के योग्य न होकर अयोग्य है। इसलिए चाचौडा की पूर्व विधायक जिला पंचायत सदस्य ममता मीणा की जिला पंचायत सदस्य के रूप में सदस्यता समाप्त घोषित की जाए जो कि न्यायोचित होगा।

 

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment