शिवराज का झूठ सामने आया

खबरनेशन / Khabarnation

शिवराज का झूठ सामने आया

उन्होंने झूठ बोलकर चुनावी कार्य में लगे हजारों ईमानदार-निष्पक्ष कर्मचारियों का तो अपमान किया ही, अपितु भाजपा के 

दिवंगत कार्यकर्ता का भी अपमान किया

शिवराज माफी माँगे: कमलनाथ 

 

   

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान द्वारा 5 दिसम्बर को आहुत केबिनेट बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में चुनाव आयोग को भाजपा के प्रति अमानवीय व प्रताड़ना वाला बताते हुए विदिशा के एक दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता की अंत्येष्टि में जाने से रोकने का मामला बताया था, लेकिन इस मामले में चुनाव आयोग का स्पष्टीकरण सामने आने के बाद शिवराज सिंह का झूठ सामने आ गया है। उन्होंने झूठ परोसकर चुनाव आयोग पर अमानवीयता व प्रताड़ना के झूठे आरोप लगाये थे।

विदिशा के जिस दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता का उन्होंने नाम लेकर उन्होंने अंत्येष्टि में जाने की इच्छा होने पर चुनाव आयोग द्वारा अनुमति नहीं दिये जाने की बात की थी, उसको लेकर कोई लिखित अनुमति नहीं माँगे जाने के चुनाव आयोग के स्पष्टीकरण के सामने आने के बाद शिवराज का झूठ सामने आ गया है। उन्होंने झूठ परोसकर सहानुभूति लेने की व गुमराह करने की कोशिश की है। यह चुनावी कार्य में लगे हजारों ईमानदार-निष्पक्ष कर्मचारियों का अपमान तो है ही, साथ ही उस दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता का भी अपमान है, जिसको लेकर शिवराज ने झूठ बोला।

नाथ ने कहा कि चुनाव के दौरान भी भाजपा का कांग्रेस को लेकर झूठ पर आधारित प्रचार था और अभी भी भाजपा का झूठ जारी है। शिवराज सिंह को चुनाव आयोग पर अमानवीयता व प्रताड़ना के आरोप लगाये जाने के बाद सारे मामले स्पष्ट करना चाहिये कि किस आधार पर उन्होंने यह आरोप लगाये और उन्हें इस झूठ के लिये चुनावी कार्य में लगे ईमानदार-निष्पक्ष हजारों सरकारी कर्मचारियों से तो माफी माँगना ही चाहिये साथ ही दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से भी माफी माँगना चाहिये, जिसको लेकर उन्होंने झूठ बोला।

Share:


Related Articles


Leave a Comment