और शिवराज अपनी गलतियों से अकेले पड़ गए

2018 के पहले और 2020 के बाद

गौरव चतुर्वेदी / खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी चौथी पारी में वह असर छोड़ पाने में नाकाम रहे हैं जिसके लिए वे जाने जाते हैं । आखिर कहां गलत है शिवराज जो मार्च 2020 के बाद वैसा परफार्म नहीं कर पा रहे हैं जैसा नवंबर 2018 के पहले कर जाते थे ।

गौरतलब है कि पद भाग्य से मिला करते हैं लेकिन पद पर लंबे समय तक बने रहने में योग्यता का सबसे बड़ा योगदान रहता है । इस योग्यता में किसी भी व्यक्ति की सफलता के पीछे एक टीम वर्क काम करता है । इस सफलता में शिवराज सिंह चौहान के प्रबल भाग्य के बावजूद चमकहीन कर्म नदारद है । कहा जाता है शिवराज सिंह चौहान के प्रबल भाग्य की वजह उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान हैं ।

नवंबर 2006 में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान को लेकर राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में उनकी विदाई की अटकलें लगाई जाती रहती थी । शिवराज धीरे धीरे मजबूत होते चले गए । शिवराज के मजबूत होने की वजह उन प्रमुख प्रशासनिक और राजनीतिक सहयोगियों की भूमिका थी जिनकी बदौलत शिवराज निष्कंटक राज करते रहे । प्रशासनिक तौर पर एस के मिश्रा, इकबाल सिंह बैंस, विवेक अग्रवाल, मनोज श्रीवास्तव,एस पी एस परिहार, अनुराग जैन, हरिरंजन राव, राकेश श्रीवास्तव, राकेश साहनी प्रमुख थे । राजनीतिक तौर पर डॉ नरोत्तम मिश्रा , विजेश लूनावत, सुंदर लाल पटवा प्रमुख रहे ।

2018 के पहले जब भी शिवराज पर कोई संकट आया तो प्रशासनिक टीम ने अपने स्तर पर ही संकट सुलझाने में सफलता प्राप्त कर ली । शिवराज की टीम में प्लानर के तौर पर जहां मनोज श्रीवास्तव थे तो प्रशासनिक दक्षता रखने में इकबाल सिंह बैंस और एस पी एस परिहार जैसे अफ़सर हुआ करते थे । योजनाओं के निचले स्तर तक क्रियान्वयन में राकेश साहनी, विवेक अग्रवाल, अनुराग जैन का सानी नहीं था । छवि बनाने और मैनेजमेंट करने के मामले में एस के मिश्रा और राकेश श्रीवास्तव सरीखे अफ़सर बेजोड़ निकले ।  इनमें से कई अधिकारी गंभीर आरोपों में घिरे रहे इसके बावजूद वे शिवराज के लिए मुफीद साबित हुए । अब इसे उन अधिकारियों की शिवराज के प्रति निष्ठा माना जाए या अहसान चुकाने का भाव लेकिन दोनों ही बातें दिलचस्प रही ।

इसी के साथ ही देखा जाए तो राजनीतिक मामलों में संकटमोचक के तौर पर डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जबरदस्त भूमिका निभाई । शिवराज पर आए संकटों की ढ़ाल बनकर पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा खड़े हो जाते थे । संगठन स्तर पर मीडिया मैनेज करने में विजेश लूनावत का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है ।

हालिया शिवराज के राजनीतिक हालात पर नजर डाली जाए तो 2018 के पहले जैसी टीम नदारद नजर आती है । प्रशासनिक टीम के सदस्यों में कुछ रिटायर हो गए और कुछ को जानबूझकर, षड़यंत्र पूर्वक रिटायर कर दिया गया है । रिटायर होने के बाद कुछ अधिकारी अब अपने आप को पूर्व की भूमिका से मिसफिट मान रहे हैं । रिटायर कर दिए जाने वाले अधिकारियों में मनोज श्रीवास्तव , एस के मिश्रा जैसे लोग शामिल हैं , हांलांकि ये दोनों अधिकारी समय पर ही रिटायर हुए हैं लेकिन वर्तमान कार्यकाल में इन्हें योग्यता अनुसार काम नहीं दिया गया है । हालिया दौर से अपने आपको मिसफिट मानने वालो में एस पी एस परिहार प्रमुख हैं । विवेक अग्रवाल, अनुराग जैन, हरिरंजन राव अपनी नई भूमिका में केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं । हांलांकि शिवराज की सबसे बड़ी ताकत के रुप में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और प्रमुख सचिव मनीष रेस्तोगी सहयोगी बने हुए हैं लेकिन इकबाल अपने अक्खड़ स्वभाव के चलते और मनीष रेस्तोगी सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करवाने के चलते रिजर्व हो गये हैं । सही मायनों में कहा जाए तो प्रशासनिक अधिकारियों की समस्या को सुलझाने या समझने में नरम दिल और दिमाग वाले अफ़सर की कमी शिवराज को आगे बढ़ने से रोक रही है ।

राजनीतिक तौर पर देखें तो पटवा और लूनावत का निधन प्रमुख झटका है । शिवराज के सबसे पहले संकटमोचक कैलाश विजयवर्गीय रहे जिन्होंने डंपर मामले में शिवराज की सबसे पहले मदद की । बाद में संकटमोचक के तौर पर स्थापित रहे गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अपनी महात्वाकांक्षा के चलते शिवराज के आमने सामने हो गये हैं ।

कृप्या इसे भी पढ़ें -

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को बनाया चिनॉय सेठ

एक्सक्लूसिव  Jun 20, 2021

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज अपने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से दो-दो हाथ करने के मूड में

खुलेआम धमकाने का शिवराज सिंह चौहान का नया अंदाज

धमकी भरे अंदाज का वीडियो भी देखें

खबर नेशन / Khabar Nation

See Read More - https://khabarnation.com/exclusive/Cm-Shivraj-Fight-Mood-Narottam-Mishra

इस समाचार को पढ़ने के लिए 9009155999 नम्बर सेव कीजिए ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment