सिंधिया और खटीक में ये कैसा भेदभाव ?


इंदौर की जन आशीर्वाद यात्रा में  ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराजा जैसा सम्मान

ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक की पूछपरख नहीं
गौरव चतुर्वेदी / खबर नेशन / Khabar Nation

भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा में भेदभाव खुलकर सामने आ गया । इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराजा जैसा सम्मान दिलाने के जतन करते हुए लगभग 17 किलोमीटर रैली निकाली गई । भोपाल प्रदेश भाजपा कार्यालय से सिंधिया की यात्रा को अभूतपूर्व तौर पर सफल बनाने के निर्देश जारी करते हुए रुपरेखा तैयार की गई थी । हांलांकि केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए थे ।  ग्वालियर की जन आशीर्वाद यात्रा में केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेन्द्र खटीक सामान्य नेता के तौर पर कार्यक्रमो में जन आशीर्वाद प्राप्त करते रहे । आखिर दोनों की यात्राओं के बीच यह अंतर महसूस किया गया ।  

गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी । वहीं केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक लो प्रोफाइल नेता के तौर पर जाने जाते हैं और भाजपा के देवदुर्लभ कार्यकर्ताओं की श्रेणी में शुमार होते हैं ।


गौरतलब है कि केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पूरे देश में नवनियुक्त केन्द्रीय मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लेंगे ।

दरअसल, मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद बीजेपी संसद में अपने सभी मंत्रियों का परिचय कराना चाहती थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ऐसे में अब बीजेपी देश के 22 राज्यों में आशीर्वाद यात्रा निकालेगी। जिसमें केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. देश में 39 जन आशीर्वाद यात्रा 39 मंत्री निकालेंगे। ये यात्रा करीब 19567 किलोमीटर दूरी तय करेगी। यात्रा 22 राज्यों और 212 लोकसभा क्षेत्रों से निकलेगी और 265 जिलों को कवर करेगी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए तीन नए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक और एसपीएस बघेल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि सिंधिया और बघेल 17 अगस्त से क्रमश: देवास और दतिया से जबकि खटीक 19 अगस्त को ग्वालियर से जनआशीर्वाद यात्रा शुरु करेंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment