नर्मदा परिक्रमा वासी संत की फेसबुक प्रोफाइल से वीडियो डिलीट कराया एस पी- कलेक्टर ने

बच्चों को मां बाप की सेवा का दे रहा संस्कार तो नर्मदा के अवैध रेत उत्खनन पर सरकार को आड़े हाथ लेता परिक्रमा वासी

खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश में एक वीडियो को फेसबुक पर लगभग सवा तीन सौ लोग शेयर कर चुके हैं। इतने ही लोगों ने कमेन्ट किया है और लगभग 28000 लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। हकीकत बयां कर रहे संत स्वामी राम शंकर के इस वीडियो को सीहोर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने संत पर दबाब बनवाकर फेसबुक से डिलीट करवा दिया। 

वजह सीहोर जिले का अवैध रेत उत्खनन रहा। उक्त वीडियो में स्वामी राम शंकर ने खुले तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में अवैध रेत उत्खनन को लेकर तीखे आरोप लगा दिए। वीडियो में पर्यावरण की चिंता करते हुए संत नर्मदा के दोहन पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। 

जब वीडियो डिलीट कराए जाने के बारे में स्वामी राम शंकर से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। जब उनसे यह पूछा गया कि फिर क्या वजह रही वीडियो हटाने की तो उन्होंने दुःखी मन से कहा कि इतने महत्वपूर्ण विषय पर वीडियो डालने के बाद जब समाज के जबाबदार लोग कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं तो मन में पीड़ा होती है। इसलिए इस वीडियो को हटा दिया। 

सूत्रों के अनुसार स्वामी के कार्य को समर्थन देते हुए जब इसे जारी रखने की बात की गई तो उन्होंने वीडियो को पुनः अपलोड कर दिया।

कौन हैं स्वामी राम शंकर ?

धर्म प्रचार के अनोखे अंदाज से अपनी पहचान डिजिटल बाबा के तौर पर बना गये स्वामी राम शंकर। राम शंकर यूं तो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने अब हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के बैजनाथ कस्बे को ही अपनी कर्मभूमि बना लिया है । 

वह ऐसे संत हैं जो कथा कहानियां व धार्मिक प्रवचन इस आधुनिक युग में डिजिटल माध्यमों से ही सुनाते हैं। जिससे उन्हें न केवल डिजिटल बाबा के तौर पर पहचान मिली है बल्कि लोकप्रियता के मामले में भी अलग मुकाम हासिल किया है। देश दुनिया में साधु संतों की भीड़ में स्वामी राम शंकर अपनी ओर हर किसी का ध्यान खींचते हैं युवा पीढ़ी को धर्म अध्यात्म से जोड रहे हैं। वह आधुनिक संचार माध्यमों से रोजाना लोगों से जुड़ते हैं।

डिजिटल बाबा ने कांगड़ा जिला के बैजनाथ के नागेश्वर महादेव मंदिर में रहते हैं। आम तौर पर साधु महात्मा आपको किस्से कहानियां या धार्मिक ग्रंथों से ही संदर्भ सुनाते मिलते हैं। लेकिन डिजिटल बाबा स्वामी राम शंकर अपने वैचारिक अंदोलन को डिजिटल हथियारों के साथ  आगे बढ़ा रहे हैं। उनके हाथ में हमेशा लैपटाप, मोबाइल रहता है और अपने भक्तों से फेसबुक, वाट्सएप के माध्यम से जुड़े रहते हैं। यही वजह है कि अपने कार्यशैली व व्यक्तित्व के कारण लोगों के बीच स्वामी राम शंकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस युवा साधु को डिजिटल बावा के नाम से मशहूरी मिली है।स्वामी बताते है कि जब कभी मैं सफर के दौरान लैपटॉप का प्रयोग करता हूं, तब लोग हमारी तस्वीरें खींचा करते हैं। स्वामी अपने काम का वीडियो एडिटिंग भी कर लेते हैं फोटोग्राफी में बेहद शौक रखते हैं, पल-पल की गतिविधि को इंटरनेट पर उपडेट भी करते रहते हैं। 

स्वामी के भक्तों का एक अद्भुत समुह है। कोई परंपरागत भक्त नहीं है। फक्कड़ अंदाज में कहीं भी डेरा डाल देते हैं। मजेदार अंदाज में हर उम्र के किसी भी व्यक्ति के साथ बातचीत शुरू कर देते हैं। बातचीत का विषय पारिवारिक संस्कार से लेकर पर्यावरणीय चिंता तक होती है।

 

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment