खनन माफियाओं ने इंदौर खनिज अधिकारी लूणावत के खिलाफ खोला मोर्चा
न्यायालयीन प्रकरण का हवाला देकर बदनाम करने की साज़िश
खबर नेशन/ Khabar Nation
हाल ही में इंदौर में खनिज अधिकारी के पद पर संजय लूणावत की नियुक्ति की गई है। लूणावत ने अभी ज्वाइन किया ही नहीं है कि उसके पहले खनन माफियाओं ने लूणावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। न्यायालय में चल रहे एक प्रकरण की आड़ लेकर बदनाम करने की साज़िश रची जा रही है।
गौरतलब है कि लूणावत इसके पहले रतलाम में पदस्थ थे। अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान रतलाम की एक महिला ने आरोप लगाते हुए थाने में प्रकरण दर्ज करवा दिया कि लूणावत ने रिश्वत के बदले उसे शारिरिक संबंध बनाने की मांग की है। गौरतलब है कि महिला का पति खनिज का अवैध परिवहन कर रहा था और उसके ऊपर पूर्व में मादक पदार्थ की तस्करी के प्रकरण दर्ज हैं।
लूणावत ने पुलिस थाने को उक्त महिला के पति के खिलाफ बनाए गए अवैध खनिज परिवहन के प्रकरणों की जानकारी भी दी थी। उक्त प्रकरण की कोर्ट जानकारी निकाले जाने पर पता चला कि मामला न्यायालय में चल रहा है और अंडर ट्रायल है। प्रकरण में अभी चार्ज फ्रेम नही हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में रेत का अवैध परिवहन और अवैध गिट्टी मुरम का खनन करने वाले समूह के कुछ कारोबारी माइनिंग विभाग के अफसरों पर एक नेता के माध्यम से दबाब बनवा रहे हैं कि लूणावत को इंदौर नहीं आने दिया जाए।
खनन माफियाओं ने इंदौर खनिज अधिकारी लूणावत के खिलाफ खोला मोर्चा