गांधी सागर में बारिश में भी महिलाये जन आशीर्वाद यात्रा स्वागत के लिए डटी रही

जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा यह जनसैलाब भाजपा की विजय और जनता के विश्वास का प्रतीक - कैलाश विजयवर्गीय

उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा दुसरे दिन नीमच और मंदसौर के गांवों में पहुंची

खबर नेशन/ Khabar Nation

नीमच। भारतीय जनता पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता का आशीर्वाद लेने के लिए आपके द्वार पर पहुंची है। इस क्षेत्र की यात्रा का शुभारंभ केन्द्रीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने किया। आज यात्रा के दूसरे दिन पूरे मार्ग में जिस प्रेम- स्नेह और गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ, यह स्वागत जाहिर करता है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 4 करोड़ से अधिक गरीबो को मकान बनाकर दिए ये उसका स्वागत है। जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा यह जनसैलाब भाजपा की विजय और जनता के विश्वास को बताता है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मनासा में जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन मंच सभा और रथ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। श्री विजयवर्गीय के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, श्री ओमप्रकाश सकलेचा, डॉ मोहन यादव, सांसद श्री सुधीर गुप्ता भी रथ पर जनता से आशीर्वाद लेते हुए चल रहे थे।
उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा यात्रा मंगलवार को जावद के तिरंगा चौराहा से शुरू हुई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, यात्रा प्रभारी श्री बंशीलाल गुर्जर, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सकलेचा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दूसरे दिन की यात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद पार्टी नेता रथ में सवार होकर जावद के मुख्य मार्गों से होकर गुजरे। सड़क के दोनों किनारों पर खड़े लोगों ने पुष्पवर्षा कर रथयात्रा का स्वागत किया।  
सनातन धर्म की रक्षा के लिए इस बार कांग्रेस रूपी सुर्पणखा की नाक काटनी है
श्री कैलाश विजयवर्गीय ने रामपुरा नाका पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सनातन धर्म को मिटाने पर तुली हुई है। पहले भी सनातन धर्म को मिटाने का कार्य वेश बदल कर सुर्पणखा ने किया था, तो उसकी नाक काट डाली गई थी। अब वही कार्य कांग्रेस सुर्पणखा बनकर सनातन धर्म को मिटाने का कार्य कर रही है। सनातन धर्म को मिटाने वाले जितने भी आक्रांता आए थे सभी मिट गए। ऐसे लोगों की 10 पीढ़ी भी आ जाए तो सनातन धर्म को खत्म नहीं कर सकते। सनातन धर्म का झंडा आज भी शान से लहरा रहा है और आगे भी शान से लहराएगा। श्री विजयवर्गीय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा की हमे सनातन धर्म की रक्षा के लिए इस बार कांग्रेस रूपी सुर्पणखा की नाक काटनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के राज में राम मंदिर बन रहा है, काशी विश्वनाथ मंदिर बन रहा है, महाकाल लोक बन रहा है। भारत विश्वगुरु बनने की और अग्रसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आपके विधानसभा क्षेत्र में 3 हज़ार करोड़ की सिंचाई योजना आ रही है। इसके लिए आपके जनप्रतिनिधि बधाई के पात्र है । मैं सालों पहले जब यहाँ आया तो सड़के नहीं थी। मगर आपके जनप्रतिनिधि श्री ओमप्रकाश सखलेचा जी ने विकास की बयार बहाई है । श्री विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सडक, पानी और बिजली को जन-जन तक पहुँचाया । इसलिए 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को रिकार्ड मतों से जिताने की जिम्मेदारी आपकी है ।
ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत, स्कूली बच्चों ने लगाए भारत माता के जयकारे
यात्रा जब सरवानिया पहुंची तो श्री कैलाश विजयवर्गीय ने लाडली बहनों  के प्रेम से अभिभूत होकर रथ को रोककर बहनों के पुष्प स्वीकार किए। यहाँ ग्रामीणों ने अनवरत पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने जमकर भारत माता की जय-जय कार के नारे लगाए। गांधी सागर में बारिश में भी महिलाये जन आशीर्वाद यात्रा स्वागत के लिए डटी रही गांधीसागर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री विजयवर्गीय ने कहा कि ये सुखद संयोग है कि यहाँ आते ही आसमान बरस पड़ा और बारिश में इतनी सारी बहनों के साथ ये जनसमुदाय शिवराज और मोदीजी को आशीर्वाद दे रहा है। विजयवर्गीय ने यहाँ पशुपतिनाथ भगवान के जयकारों के साथ कहा कि सनातन धर्म के झंडे को कोई हिला नहीं सका। हम इसके लिए जान भी दे सकते हैं। कांग्रेसियों के पहले दो ही त्योहार होते थे एक ईद और दूसरा रोज़ा इफ्तार। मगर अब यही कांग्रेसी नोटंकी कर रहे है। ऐसे नकली लोगों की नाक काटने का काम आप और हमको करना है। जिस तरह वेश बदलने वाली सूर्पनखा की नाक काटी थी। उसी तरह हम भाजपा को वोट देकर सनातन का विरोध करने वालो की नाक काटेंगे।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम शीघ्र ही सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है। आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment