इंजीनियर संजीव सक्सेना ने क्षेत्र के लिए अपना विजन रखा

दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के बूथ कमेटी के यूथ और समर्थकों ने निकाला इंजीनियर संजीव सक्सेना के समर्थन में  पैदल मार्च

 गौरव चतुर्वेदी खबर नेशन/ Khabar Nation

संजीव सक्सेना के क्षेत्र के लिए vision और उठाए मुद्दों को लेकर, दक्षिण पश्चिम विधानसभा के बूथ कमेटी के यूथ लगभग 10000 हजार समर्थन को ने आज दोपहर इंजीनियर संजीव सक्सेना के समर्थन में 'परिवर्तन से विकास' नामक पैदल यात्रा का आयोजन किया।

दोपहर 2 बजे टीन शेड स्थित राम मंदिर बिजली घर से आरम्भ हुई इस यात्रा का उद्देश्य जहाँ एक ओर आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र क्षेत्र के विकास व समस्याओं के निराकरण के रोडमैप को सामने रखना था वहीं दूसरी ओर इंजीनियर संजीव सक्सेना जैसे पढ़े लिखे, जुझारू एवं योग्य नेता से यह आव्हान करना था कि वे क्षेत्र की जनता की तकलीफों को दूर करने आगे आएं और चुनाव में भाग लें।
मातृभूमि संगठन द्वारा आयोजित इस यात्रा के दौरान जिन प्रमुख बातों को लेकर जन जागरूकता फैलाई गई उनमें युवाओं के लिए रोजगार, क्षेत्र में प्राइवेट से ज्यादा सुविधायुक्त सरकारी अस्पतालों का निर्माण, महिलाओं के लिए स्वरोजगार की व्यवस्था, उत्कृष्ट शिक्षा देने वाले सरकारी स्कूलों को आरम्भ किया जाना तथा युवाओं को नशे से बचाना शामिल है।
संगठन का मानना है कि इंजीनियर संजीव सक्सेना जैसे युवा नेता को इस रोडमैप को हकीकत में बदलने के लिए इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए।

इंजीनियर संजीव सक्सेना ने क्षेत्र के लिए अपना विजन रखा

• क्षेत्रीय रोज़गार की उपलब्धता हो।
युवाओं को परिवार छोड़ रोजगार हेतु क्यों पलायन करना पड़ता है?
• सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों।
टेक्स देकर भी हमें इलाज हेतु निजी अस्पताल क्यों जाना पड़ता है?
• महिलाओं को स्वरोजगार
घरेलू महिलाएँ स्वरोजगार से वंचित क्यों?
• क्षेत्र के सरकारी स्कूल उत्कृष्ट, जनसंख्या के अनुपात में उपलब्ध हो
टैक्स सरकार को तो बेहतर शिक्षा हेतु प्रायवेट स्कूल क्यों जाएँ?
• बढ़ते बिजली बिल, अघोषित कटौती पर लगाम लगे।
बेलगाम बिल जिम्मेदार कौन?
• नशे पर नकेल लगे।
युवाओं को सूखा नशा आसानी से मिल रहा है?
• सरकारी लाभ की योजनाओं में मध्यम वर्ग को मिले।
टैक्स भरे मध्यम वर्ग और सरकारी लाभ की योजनाओं में भागीदारी नहीं, क्यों?
हमारे प्रतिनिधि हमारे ही टेक्स से सड़क, नालिया, लाइट लगाकर हमें मूल मुद्दों से कब तक भटकाए रखेंगे, बेंगलूरु, हैदराबाद, पुणे, नागपुर जैसे शहरों की श्रेणी में हम कब आएंगे?
सबको देखा बार-बार,

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम शीघ्र ही सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है। आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment