भाजपा को मिलेंगे अल्पसंख्यकों के 90 फीसदी वोट : शाहनवाज हुसैन

खबरनेशन / Khabarnation

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए प्रदेश सरकार ने किए काम

 

                देवास। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जाति और धर्म के आधार पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि प्रदेश के अल्पसंख्यक 90 फीसदी मतदान तो करेंगे, लेकिन कांग्रेस के नहीं बल्कि उनके वोट भाजपा को जाएंगे। यह बात गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने देवास में स्थानीय प्रत्याशी गायत्री राजे पंवार के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराजसिंह चौहान जी की सरकार ने अल्पसंख्यकों के कल्याण और उनके विकास के लिए कई कदम उठाए हैं।

बिना भेदभाव विकास कर रही शिवराज सरकार

                सभा को संबोधित करते हुए श्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई हैं और इनमें से कई योजनाएं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए भी हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने हज यात्रा के लिए इंदौर भोपाल से प्वाइंट बनाकर उड़ान शुरू की। राजधानी भोपाल में हज हाउस बनाया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लाखों अल्पसंख्यक कन्याओं के निकाह भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई संबल योजना का लाभ भी हर जाति और धर्म के लोगों के साथ अल्पसंख्यकों को भी मिल रहा है।

चुनाव देख उमड़ रहा कांग्रेस का अल्पसंख्यक प्रेम

                श्री हुसैन ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस का अल्पसंख्यक वर्ग के प्रति प्रेम उमड़ने लगा है। वह खुद को अल्पसंख्यकों का हितैषी बताने की कोशिश कर रह है। उन्होंने कहा कि लोगों को कांग्रेस से पूछना चाहिए कि केंद्र और राज्य में कई सालों तक कांग्रेस की सरकारें रही हैं। उस दौरान कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया है?

प्रदेश में शांति, सद्भाव बिगाड़ना चाहती है कांग्रेस

                सभा को संबोधित करते हुए श्री हुसैन ने कहा कि कमलनाथ जी कह रहे हैं अल्पसंख्यकों ने अगर हमें 90 परसेंट वोट नहीं दिया, तो भाजपा जीत जाएगी। वे प्रदेश में जाति और धर्म के आधार पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। राजनीतिक लाभ के लिए वे प्रदेश की शांति और सद्भाव को बिगाड़ना चाहते हैं। लेकिन मैं इस मंच के माध्यम से कमलनाथ जी को कहना चाहता हूं मध्यप्रदेश का अल्पसंख्यक वर्ग 90 प्रतिशत वोट जरूर करेगा, पर आपके लिए नहीं, भाजपा के लिए करेगा। सभा के दौरान प्रत्याशी गायत्री राजे पंवार, जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, महापौर सुभाष शर्मा, सभापति अंसार अहमद, जुनेद लाला आदि उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment