वन विहार नेचर कैम्प में 140 प्रतिभागी ने लिया भाग

मनोरंजन Feb 20, 2023

खबर नेशन / Khabar Nation  

प्रदेश के वन, वन्य-प्राणियों और पर्यावरण के प्रति जागरूकता, प्रकृति-संरक्षण के प्रति युवाओं में जागरूकता एवं संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा "नेचर कैम्प" लगाये जा रहे है।

प्रकृति-संरक्षण और जागरूकता के इस अभियान में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में 21 फरवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजूरीकला के 40 छात्र-छात्राओं ने नेचर कैम्प में भाग लिया। डॉ. एस.आर. बाघमारे सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक स्त्रोत व्यक्ति के रूप में मौजूद थे।

विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को पक्षी दर्शन, वन्य-प्राणी दर्शन और स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। प्रतिभागियों ने वन विहार में मौजूद बाघ, तेन्दुआ, भालू, मगर, घड़ियाल, चीतल सांभर, और नीलगाय वन्य-प्राणियों का अवलोकन भी किया। अगला नेचर कैम्प वन विहार भोपाल में 28 फरवरी 2023 को होगा। इसमें शासकीय हाई स्कूल बरखेड़ा पठानी भोपाल के विद्यार्थी भाग लेंगे।

 

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment