भाई-चारे और आपसी सद्भाव के साथ मनाएँ होली : राज्यपाल श्री पटेल
खबर नेशन / Khabar Nation
राज्यपाल श्री पटेल ने होली की शुभकामनाएँ दी
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रंगोत्सव के पर्व होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रदेशवासियों को दी हैं। उन्होंने होली के पावन पर्व को आपसी सद्भाव और भाई- चारे के साथ मनाने की अपील की है।
राज्यपाल श्री पटेल ने संदेश में कहा है कि होली का उत्सव, उत्साह और उमंग के साथ मनाएँ। कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें जिससे दूसरों को कष्ट हो। उन्होंने कहा कि भारतीय लोक संस्कृति के अनूठे पर्व की गौरवशाली परम्परा को अपने भाव, भावनाओं और आचरण से सशक्त बनाएँ। मानवीय मूल्यों के उच्चादर्शों का पालन करते हुए हमारी सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने में योगदान दें
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999