तोता, मैना की शादी, दिलचस्प कहानी जरुर पढिये…

खबर नेशन / Khabar Nation
आशीष नेमा नरसिंहपुर
तोता मैना की कहानियां तो आपने खूब सुनी होंगी तोता मैना की कहानियों में उनके प्यार के चर्चे भी जरूर सुने और पढ़े होंगे पर शायद ही आपने तोता मैना की शादी की बात सुनी हो लेकिन नरसिंहपुर जिले में तोता मैना की शादी भी हुई आइए आपको बताते हैं दिलचस्प तोता मैना की शादी की कहानी
अब तक आपने शादी-विवाह तो बहुत देखीं-सुनी होंगी, लेकिन नरसिंहपुर जिले के पिपरिया गांव में मैना रिंकी और तोते मिंटू की जिस तरह धूमधाम से शादी हुई, वैसी न तो कहीं देखी होगी न सुनी होगी। तोता-मैना की इस शादी में विवाह की सभी रस्में तो हुईं हुई डी जे की धुन पर गांववासियों ने खूव डांस भी किया।
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर ग्राम पिपरिया रांकई में हुई तोता-मैना के विवाह की कहानी भी रोचक है।
बताया जाता है कि पिपरिया निवासी गोविंद विश्वकर्मा के घर में मिंटू और चिंटू के नाम के दो तोते हैं। वहीं पड़ोस में रहने वाले रामस्वरूप परिहार के घर में रिंकी और पिंकी नाम की दो मैना हैं।
परिहार परिवार की वरिष्ठ सदस्य मुन्नीबाई परिहार की बहुत दिनों से इच्छा थी कि उनकी मैना का विवाह हो जाए और दूसरी मैना के लिए तोता मिल जाए। वृद्ध की इस इच्छा और जिद को पहले तो सभी ने मनोरंजन के तौर पर लिया।
लेकिन जब वृद्धा ने अपनी इच्छा को पूरी कराने का प्रयास शुरू किया तो पड़ोसी गोविंद को मैना देखने घर बुलाया गया और वृद्धा की इच्छा बताई तो गोविंद ने घर आकर परिवार से चर्चा की और तोता-मैना की शादी धूमधाम से करने का निर्णय लिया। बताया जाता है कि तोता-मैना की शादी को देखने गांव के अलावा आसपास के ग्रामों से भी कई लोग पहुंचे।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999