राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में शिवराज बेनकाब

 

शिवराज सरकार प्रदेश से जाने के बाद भी

कर रही शर्मसार: अभय दुबे

  खबर नेशन / Khabar Nation 

भोपाल, /प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे ने जारी एक बयान में बताया है कि आज मोदी सरकार ने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो 2018 की रिपोर्ट जारी कर एक बार फिर शिवराज सरकार की अपराधी मनोवृति का जघन्य चेहरा उजागर किया है।

1) प्रदेश फिर 2018 में बेटियों के 5450 बलात्कार के साथ पूरे देश में नंबर 1 पर है।

2) मासूम बच्चियों (18 साल से कम ) के वर्ष 2018 में 2841 बलात्कार में भी पूरे देश मे नंबर एक है।

3) अपहरण भी मध्यप्रदेश में 2017 (7807) की तुलना में वर्ष 2018 में (8596) बढ़ गए हैं।

4) बच्चों पर अपराध में उत्तर प्रदेश (19936) के बाद मध्यप्रदेश वर्ष 2018 में (18992) दूसरे नंबर पर है।

5) सीनियर सिटीजन पर भी अपराध में उत्तर प्रदेश (5321) के बाद दूसरे नंबर पर मध्यप्रदेश (4716 ) है।

6) मध्यप्रदेश में शिवराज में 2018 में महिलाओं पर 29054 अपराध हुए हैं।

7) पूरे हिंदुस्तान में शिवराज सरकार में 2018 में बच्चों को वेश्यावृत्ति के लिए बेचे जाने में भी मध्यप्रदेश नंबर एक रहा है।

-----

भाजपा का पाकिस्तानी अभिनेत्री पर प्यार-दीपिका को इन्कार

 

वहीं मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे ने जारी एक अन्य बयान में बताया है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने छपाक को टैक्स फ्री करके महिला अपराधों के प्रति बेहद संवेदनशील होने का परिचय दिया है, क्योंकि छपाक फिल्म महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध के बावजूद उनके जीवन में पुनः उम्मीद की रोशनी देती है। सामाजिक सजगता के लिए अभी ऐसे कई कदम उठाने की आवश्यकता है, क्योंकि समूचे देश में महिलाओं ने अपराधों का सर्वाधिक दंश मध्यप्रदेश में सहा है, वो भी बीते 15 वर्षों की शिवराज सरकार में। कल्पना कीजिए, 46 हजार बलात्कार, 25 हजार महिलाओं के अपहरण, 96 हजार छेड़छाड़, 85 हजार मामले महिला अपराधों के न्यायालय में लंबित, ये सब शिवराज जी की सत्ता में लगे बदनुमा तमगे थे।

श्री दुबे ने कहा कि अब अहंकारी भाजपाई सत्ता को परेशानी यह है कि दीपिका ने मौन रहकर भी मुखरता से छात्रों के निर्मम दमन के खिलाफ आवाज कैसे उठा दी और सिर्फ इसीलिए वे दीपिका की छपाक का विरोध कर रहे हैं। भाजपाई अपने देश की साहसी बिटिया की फिल्म टैक्स फ्री किए जाने के विरोध में तो खड़े हो गए, मगर निर्लज्जता से अपनी सत्ता की सरपरस्ती में पाकिस्तानी हीरोइन सबा कमर की फिल्म मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर गए, वो भी तब, जबकि पूरा देश पाकिस्तान परस्त उरी हमला, जो कि भारत की अस्मिता पर किया गया था, उसका विरोध कर रहा था।

श्री दुबे ने कहा कि तब शिवराज ने बेशर्मी से पाकिस्तानी कलाकार को नवाज दिया और आज एक संदेश वाहक फिल्म का विरोध कर रहे हैं। दीपिका का अर्थ है ‘रोशनी देने वाला छोटा दिया’ तो आज सचमुच एक छोटे दिये ने समाज में बड़ा उजाला पैदा कर दिया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment