इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों के लिए "सर्टिफिकेट  प्रोग्राम इन योग" होगा शुरू

कैरियर Aug 02, 2022

खबर नेशन / Khabar Nation
पहले चरण में 200  विद्यार्थियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

भोपाल :  प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को स्ट्रेस मैनेजमेंट  के साथ बौद्धिक विकास और बेहतर फिजिकल फिटनेस  के लिए शासन द्वारा पहल की जा रही है। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक  कॉलेजों  के विद्यार्थियों के लिए पहली बार योग के छह माह का डिप्लोमा पाठ्यक्रम शैक्षणिक-सत्र  2022-23 से शुरू किया जा रहा है। विभाग इस पाठ्क्रम को इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी  के माध्यम से संचालित करेगा।

पहले चरण में 5 इंजीनियरिंग और 15 पॉलिटेक्निक  के 200 विद्यार्थियों  को योग  सिखाया जायेगा।  दूसरे चरण में 20 पॉलिटेक्निक कॉलेज  के 200 विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण दिया जायेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2022 में अब इंजीनियरिंग  कॉलेजों को भी बहुविषयक बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है।
इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा सम्बंधित कॉलेजों को छह माह के सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन योग  के लिए द्वितीय  वर्ष में अध्ययनरत  10  विद्यार्थियों (प्रति कॉलेज)  का चयन  कर प्रशिक्षण के लिए  व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। प्रत्येक संस्थान इग्नू के वेबपोर्टल पर प्रवेश सम्बन्धी लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/  से रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण कराएगी। 

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment