मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ 80 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका ने पौध-रोपण किया

खबर नेशन / Khabar Nation  

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रोपे पीपल, सप्तपर्णी और जामुन के पौधे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर की 80 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती कलावती शर्मा, उनके 4 वर्षीय पोते अच्युत तथा 10 वर्षीय चंद्रेश के साथ श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में सप्तपर्णी, पीपल और जामुन के पौधे लगाए। श्रीमती शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा, श्रीमती ऋतु शर्मा और अक्षय शर्मा भी साथ थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ दिलीप साहू ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। नंदकिशोर साहू तथा आशीष शर्मा साथ थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालक अच्युत के पौधा लगाने के उत्साह को देख "थैंक्यू अच्युत" कह कर दुलारा। मुख्यमंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में बालक अच्युत और चंद्रेश की पौधा लगाने में सक्रिय सहभागिता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन बालकों ने पूरे मनोयोग से पौधे लगाने के साथ मिट्टी डालने तथा पौधे को पानी देने का काम भी स्वयं ही किया है। प्रदेश में पौध-रोपण की मुहिम जन-आंदोलन बन रही है। बच्चों तथा नई पीढ़ी में धरती को बचाने और पर्यावरण-संरक्षण केलिए आ रही संवदेनशीलता का प्रदेश सहित देश-दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

 

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment