तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत रामेश्वरम तीर्थ के दर्शन करेंगे तीर्थ यात्री

खबर नेशन / Khabar Nation  

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने वीसी के माध्यम से किया तीर्थ दर्शन योजना के लाभार्थियों में टिकट वितरण

भोपाल/सतना : प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग शुक्रवार को सतना प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने वीसी के माध्यम से नरेला विधानसभा के तीर्थ यात्रियों को तीर्थ दर्शन योजना के टिकटों का वितरण किया। टिकट वितरण कार्यक्रम में वृद्धजन काफी उत्साहित दिखे। सभी तीर्थ यात्रियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मंत्री श्री सारंग का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सारंग ने तीर्थ दर्शन करने के लिये जा रहे सभी तीर्थ यात्रियों की मंगल यात्रा की कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के वृद्धजनों को निःशुल्क तीर्थ दर्शन करवाने का अभिनव कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण भारत में तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरम जिले में स्थित रामेश्वरम मंदिर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है। हर साल यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। सभी तीर्थयात्री 25 फरवरी 2023 को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दोपहर 2 बजे स्पेशल ट्रेन से रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिये रवाना होंगे।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment