श्राद्ध पक्ष आज एक सितंबर से प्रारंभ


खबर नेशन / Khabar Nation


विदिशा। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष के 15 दिन पितृपक्ष के नाम से विख्यात हैं। इन 15 दिनों में लोग अपने पितरों को जल देते हैं तथा उनकी मृत्यु तिथि पर श्राद्ध करते हैं। पितरों का ऋण श्राद्धों द्वारा चुकाया जाता है। पितृपक्ष श्राद्धो के लिए निश्चित 15 तिथियों का एक समूह है वर्ष के किसी भी मास तथा तिथि में स्वर्गवासी हुए पितरों के लिए पितृपक्ष के उसी तिथि को श्राद्ध किया जाता है। पूर्णिमा पर देहांत होने से भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को श्राद्ध करने की विधि पूर्णिमा तिथि को और श्राद्ध पक्ष में सम्मिलित कर ले तो 16 दिन तक धर्म में आस्थावान व्यक्ति अपने पितरों को तृप्त करने के लिए इन 16 दिनों में तर्पण श्राद्ध ब्राह्मण भोजन पंचवली आदि कर्म करते हैं। इसी दिन से महालय का प्रारंभ भी माना जाता है। धर्माधिकारी पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष श्राद्ध पक्ष 1 सितंबर मंगलवार से प्रारंभ होगा। 
विदिशा के स्थानीय समय के अनुसार 1 सितंबर मंगलवार को चतुर्दशी तिथि प्रात: 9.38 तक रहेगी। इसके बाद पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो जाएगी जो कि 2 सितंबर बुधवार को प्रात: 10.51 तक रहेगी। जबकि श्राद्ध कर्म में मध्यान्ह का समय धर्म शास्त्रों के अनुसार बताया गया है। इस कारण 1 सितंबर मंगलवार को मध्यान्ह के समय पूर्णिमा तिथि रहेगी इस कारण पूर्णिमा का श्राद्ध 1 सितंबर मंगलवार को करना ही शास्त्र सम्मत है मंगलवार से ही महालय श्राद्ध पक्ष प्रारंभ हो जाएंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment