मुफ़्ती साहब ने घरों में ही सादगी से ईद मनाने का दिया पैग़ाम

इंदौर। मुफ़्ती-ए-मालवा मौलाना नूरुल हक़ नूरी ने मुस्लिम समाज से आह्वान किया है कि हालात की नज़ाकत को देखते हुए घरों में ही सादगी के साथ ईद मनाएं।उन्होंने कहा कोरोना की वजह से लॉकडाउन चल रहा है। बीमारी फैलने का बहुत डर है। कानून की पाबंदियां हैं। लिहाजा जो हिदायत दी जा रही है उसी पर अमल करें।"घरों में रहकर ही ईद की नमाज़ के बजाय चाश्त की नमाज़ अदा करें और यह न सोचें कि हम ईद की नमाज़ से महरूम (वंचित) रह गये। बल्कि अल्लाह तआला चाश्त की नमाज़ का सवाब भी ईद की नमाज़ के बराबर ही देगा। उन्होंने कहा रब को राजी करना चाहते हैं तो ईद सादगी से मनाते हुए गरीबों व बेसाहाराओं की मदद करें।

Share:


Related Articles


Leave a Comment